15 से 18 साल की आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की जरूरत बताएं और अलग वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाएं राज्य: केंद्र

बच्चों की वैक्सीनेशन को लेकर आज केंद्र सरकार ने समीक्षा बैठक की जिसमें सरकार ने राज्यों से कहा कि 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए सिर्फ कोवैक्सीन उपलब्ध होगी और कोवैक्सीन ही राज्यों को केंद्र की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए सिर्फ कोवैक्सीन उपलब्ध होगी.
नई दिल्ली:

बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार ने समीक्षा बैठक की जिसमें सरकार ने राज्यों से कहा कि 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए सिर्फ कोवैक्सीन उपलब्ध होगी और कोवैक्सीन ही राज्यों को केंद्र की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए राज्यों को को-विन का उपयोग करने वाले लाभार्थियों के जिलेवार आकलन के माध्यम से टीके की खुराक की अपनी जरूरत को साझा करने के लिए कहा गया है ताकि वैक्सीन उपलब्ध कराने में आसानी हो. केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वो 15 से 18 साल की आयु वर्ग के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर की पहचान करें. जिसके लिए केंद्र सरकार जल्द ही राज्यों को वैक्सीन कितनी सप्लाई की जाएगी इसकी डिटेल देगी.

सीरम इंस्‍टीट्यूट के एक और कोरोना वैक्‍सीन Covovax के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने की अनुशंसा

15-18 साल की कैटेगरी के लिए टीकाकरण के संबंध में सभी स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया जाना है. लाभार्थियों को आधे घंटे तक इंतजार करना होगा, जब (AEFI) एईएफआई के लिए उनकी निगरानी की जाएगी और 28 दिनों के बाद ही दूसरी खुराक के लिए पात्र होंगे.

बच्चों को कोविड वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन बेहद आसान, NDTV को कोविन प्रमुख ने दी अहम जानकारी

राज्यों को सूचित किया गया था कि उनके पास कुछ COVID टीकाकरण केंद्रों (CVC) को विशेष रूप से 15-18 उम्र के लिए डेडिकेट CVC के रूप में चिन्हित करने का विकल्प है. बच्चों के लिए डेडिकेट वैक्सीनेशन सेंटर होने से किसी तरह की भ्रम वाली स्थिति नहीं होगी.

Video: टीनएजर्स के लिए 1 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण

Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Jan Suraaj की First List में कई बड़े नाम, क्या PK भी उतरेंगे मैदान में?
Topics mentioned in this article