SBI ने होम लोन पर घटाया ब्याज, जानिए क्या है नई दर

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शनिवार को कहा कि उसने आवास ऋण पर ब्याज की दर घटा कर 6.70 प्रतिशत कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
SBI ने ब्याज दर 6.70 प्रतिशत कर दी है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शनिवार को कहा कि उसने आवास ऋण पर ब्याज की दर घटा कर 6.70 प्रतिशत कर दी है. बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि 30 लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज की दर वार्षिक 6.70 प्रतिशत और 30 लाख रुपये से 75 लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज की दर 6.95 प्रतिशत होगी. बैंक ने इससे ऊपर के कर्ज पर ब्याज 7.05 प्रतिशत रखी है.

एसबीआई के प्रबंध निदेशक सीएस सेट्टी ने कहा कि उनके बैंक के आवास ऋण पर ब्याज कम करने से उपभोक्तओं के लिए कर्ज लेना आसान होगा क्योंकि इससे कर्ज की सामान मासिक किश्त (ईएमआई) घटेगी. बैंक ने कहा है कि महिलाओं के लिए ब्याज पर 0.05 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी.

पीएम हाउसिंग फंड : CBI ने कहा, DHFL के निदेशकों ने फर्जी होम लोन खातों के जरिए हजारों करोड़ का घोटाला किया

इसी तरह योनो ऐप के जरिए कर्ज का आवेदन करने वालों को 0.05 प्रतिशत की अतिरिक्त रियायत दी जाएगी. बैंक 31 मार्च 2021 तक आवास कर्ज पर 6.70 प्रतिशत की पेशकश कर रहा था. पहली अप्रैल से उसने पुरानी 6.95 प्रतिशत की दर बहाल कर दी थी. आवास ऋण बाजार में एसबीआई का हिस्सा 34 प्रतिशत है और उसने कुल पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवास ऋण दे रखा है.

VIDEO: PM आवास योजना में फर्जीवाड़ा, हजारों करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP में BJP Waqf पर क्या करने जा रही है जिससे विरोधी दलों को दिखने लगा खतरा?