नई दिल्ली:
राज्य सभा की स्टैंडिंग समितियों का पुनर्गठन किया गया है. राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश तीन समितियों के अध्यक्ष बनाए गए हैं. बिज़नेस एडवाइज़री कमेटी, रूल्स कमेटी और प्रिविलेज कमेटी की अध्यक्षता हरिवंश को दी गयी है. बीजेपी के लक्ष्मीकान्त वाजपेयी सबऑर्डिनेट लेजीस्लेशन कमेटी के अध्यक्ष होंगे. बीजेपी के सी एम रमेश हाऊस कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं. प्रकाश जावड़ेकर एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष होंगे. कमेटी ऑन पेपर्स लेड ऑन द टेबल के अध्यक्ष कामाख्या प्रसाद तासा होंगे.
एआईएडीएमके के एम तंबी दुरै कमेटी ऑन गवर्नमेंट एश्योरेंस के अध्यक्ष होंगे. सुजीत कुमार कमेटी ऑन पिटीशन्स के अध्यक्ष होंगे. सभी समितियों में अध्यक्ष के अलावा 10 सदस्य होंगे.
Featured Video Of The Day
NDTV Power Play BMC Polls 2026: BMC चुनाव में ठाकरे बंधुओं से कितना खतरा? CM फडणवीस ने दे दिया जवाब














