'भारत को लव लेटर लिखना जारी रखूंगा' : 'टू इंडिया' विवाद पर कॉमेडियन वीर दास

वॉशिंगटन के केनेडी सेंटर में हाल ही में 'टू इंडिया' संबंधी अपने मोनोलॉग को लेकर तीखी आलोचना और नाराजगी का सामना करने वाले स्‍टैंडअप कॉमेडियन वीर दास (Vir Das)ने कहा है कि व्‍यंग्‍य करना उनका काम है और वे जब तक कॉमेडी करने में सक्षम हैं अपने देश को 'लव लेटर' लिखना जारी रखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

वीर दास को हाल ही में अपने वीडियो को लेकर देश में तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

नई दिल्‍ली:

वॉशिंगटन के केनेडी सेंटर में हाल ही में 'टू इंडिया' संबंधी अपने मोनोलॉग को लेकर तीखी आलोचना और नाराजगी का सामना करने वाले स्‍टैंडअप कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) ने कहा है कि व्‍यंग्‍य करना उनका काम है और वे जब तक कॉमेडी करने में सक्षम हैं अपने देश को 'लव लेटर' लिखना जारी रखेंगे.पिछले सप्‍ताह यू-ट्यूब  पर पोस्‍ट किए गए अपने वीडियो को लेकर आलोचना से घिरे वीरदास ने इस विवाद के बाद दिए अपने पहले इंटरव्‍यू में जोर देकर कहा कि उनका मानना है कि कोई भी भारतीय, जिसके पास सेंस ऑफ ह्यूमर है, जानता है कि यह सटायर (व्‍यंग्‍य) है.वीर को उनके नेटफ्लिक्‍स शो 'वीर दास: फॉर इंडिया' के लिए इंटरनेशनल एमी अवार्ड के लिए नामित किया गया है.

'मेरा मकसद देश का अपमान नहीं था' : शो में टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज होने पर वीरदास की सफाई

42 साल का यह कॉमेडियन इस पीस के जरिये दिए जाने वाले मैसेज को लेकर स्‍पष्‍ट है. न्‍यूयॉर्क से NDTV को दिए एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू में वीर दास ने कहा, 'मैं सोचता हूं कि हंसी एक उत्‍सव (celebration)  की तरह है और जब हंसी और तालियां एक कमरे में गूंज उठती है तो वह गर्व का क्षण होता है. मुझे लगता है कि कोई भी भारतीय जिसके पास सेंस ऑफ ह्यूमर है या जो सटायर को समझता है या जिसने मेरा पूरा वीडियो देखा है, जानता है कि रूम में क्‍या हुआ था. ' उन्‍होंने कहा, 'एक आर्टिस्‍ट के तौर पर आपको हर तरह के फीडबैक मिलते हैं लेकिन लाखों लोगों ने....मेरे शो के लिए मुझे प्‍यार दिया है.'

Advertisement

देश में पिछले 24 घंटे में 8,488 नए केस आए सामने, 538 दिनों में सबसे कम मामले

Advertisement

केनेडी सेंटर के परफॉर्मेंस से व्‍यापक रूप से शेयर की गई इस 6 मिनट की क्लिप ने सोशल मीडिया को दो हिस्‍सों में बांट दिया है. इसमें वीर दास ने देश के दो विरोधाभासी चेहरों को जिक्र किया है और दिल्‍ली गैंगरेप और किसानों के प्रदर्शन से लेकर प्रदूषण तक कुछ विवादास्‍पद टॉपिक्‍स का भी संदर्भ दिया है.तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्‍होंने कहा था, 'मैं ऐसे भारत से आता  हूं जहां की ज्‍यादातर आबादी 30 वर्ष से कम उम्र की है लेकिन जो इसके बावजूद यह 75 साल के नेताओं के 150 साल पुराने आइडियाज को सुनता है.' जहां ट्विटर पर कई लोगों ने उनके 'शब्‍दों' को सराहा और वीडियो या इसके खास हिस्‍से को शेयर किया वहीं कई लोगों ने 'इसके लिए वीर दास की जमकर आलोचना भी की. बीजेपी के एक नेता ने तो विदेशी जमीन पर भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए वीर दास के खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज कराया है.

Advertisement
Topics mentioned in this article