श्रीनगर में ऐसा तूफान-ओले, उड़ रहे प्लेन की टूटी नाक, यात्रियों में चीख पुकार, दुआ मांगने लगे, VIDEO आया सामने

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. फ्लाइट और केबिन क्रू ने प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान सुरक्षित रूप से श्रीनगर में उतरा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

जब इंडिगो की फ्लाइट हवा में ही कांपने लगी, घबरा गए यात्री

दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के विमान में 200 से अधिक यात्री उस समय घबरा गए जब अचानक हुई ओलावृष्टि के कारण विमान हवा में ही कांपने लगा और उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. हालांकि इसमें विमान के आगे का छोटा सा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 के अंदर से वायरल हुए वीडियो में यात्रियों और बच्चों को चिल्लाते और रोते हुए सुना जा सकता है, क्योंकि विमान तूफान में फंसने के बाद बुरी तरह से हिल रहा था. कुछ लोग तो भगवान से दुआ मांगते भी सुनाई दे रहे थे. हवाई जहाज के वीडियो से बिजली चमकती देखी जा सकती है.

अधिकारियों के अनुसार, बीच हवा में खराब मौसम के कारण पायलट ने श्रीनगर में एयर ट्रैफिक कंट्रोल को 'आपातकाल' की सूचना दी. 227 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाला विमान शाम 6.30 बजे सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतरा.

Advertisement

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. फ्लाइट और केबिन क्रू ने प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान सुरक्षित रूप से श्रीनगर में उतरा गया.

Advertisement

बयान में कहा गया है कि हवाई अड्डे की टीम ने विमान के आगमन के बाद ग्राहकों की देखभाल की और उनकी सुविधा को प्राथमिकता दी. आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव के बाद विमान को भेजा जाएगा.

Advertisement

एयरलाइन ने किसी नुकसान के बारे में जानकारी नहीं दी, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर से पता चला कि विमान के आगे का हिस्सा टर्बुलेंस के प्रभाव के कारण टूट गया. विमान की हालत देख अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे 200 से ज्यादा यात्री कैसे बड़े हादसे से बचे हैं.
 

Advertisement