बोधगया में श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायक, महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायक और उनके प्रतिनिधिमंडल का राष्ट्रपति भवन में स्वागत करते हुए मुर्मू ने हाल में हुए राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव में दिसानायक की जीत के लिए उन्हें बधाई दी. राष्ट्रपति ने उनके सम्मान में भोज का भी आयोजन किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत की यात्रा पर श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमारा दिसानायक
पटना:

तीन-दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमारा दिसानायक मंगलवार को परिभ्रमण के लिए बोधगया पहुंचे. जहां महाबोधि सोसायटी के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान गया के डीएम और एसएसपी समेत कई आलाधिकारी कैंप कर रहे हैं. स्वागत के बाद राष्ट्रपति महाबोधि मंदिर पहुंचे और भगवान बुद्ध की दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना किया. इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात 

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमारा दिसानायके के आगमन को लेकर जिला पुलिस अलर्ट पर है.  एयरपोर्ट से लेकर महाबोधि मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. उनके आगमन से पहले ही एयरपोर्ट से लेकर बोधगया सड़क मार्ग को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.

आम लोगों के मंदिर प्रवेश पर रोक

इस संबंध में गया के डीएम डॉ त्याग राजन एसएम ने बताया कि मंगलवार की सुबह श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायक के आगमन को लेकर साढ़े दस बजे तक आम श्रद्धालुओं को महाबोधि मंदिर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. श्रीलंका के राष्ट्रपति के जाने के बाद आम श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे. मालूम हो कि दिसंबर माह में विभिन्न देशों के बौद्ध श्रद्धालु बोधगया पहुंचते हैं और भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना करते हैं.

श्रीलंकाई राष्ट्रपति की पहली विदेश यात्रा

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमारा दिसानायक के भारत की तीन दिनों की अधिकारिक यात्रा है. सितंबर माह में पदभार संभालने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा है. बोधगया आने से पहले दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: 49 Themes, 1500 से ज्यादा कलाकर Mural Painting से बढ़ा रहे हैं खूबसूरती