15 जून से दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में उपलब्ध होगी Sputnik V वैक्सीन

दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल (Indraprastha Apollo Hospital Delhi) में 15 जून से रूस की कोरोनावायरस (Coronavirus Vaccine) वैक्सीन Sputnik V उपलब्ध होगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Sputnik V रूस द्वारा निर्मित वैक्सीन है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल (Indraprastha Apollo Hospital Delhi) में 15 जून से रूस की कोरोनावायरस (Coronavirus Vaccine) वैक्सीन Sputnik V उपलब्ध होगी. दिल्ली में अब तक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) लगाई जा रही है. केंद्र सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए कोरोना वैक्सीन के अधिकतम दाम तय कर दिए हैं. दिल्ली के इस प्राइवेट अस्पताल में स्पूतनिक-वी वैक्सीन की कीमत 1145 रुपये प्रति डोज (948 रुपये वैक्सीन + 47 रुपया जीएसटी + 150 रुपया सर्विस चार्ज) होगी.

अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सोमवार शाम तक वैक्सीन की खेप अस्पताल पहुंच सकती है. वहीं केंद्र द्वारा टीकों के तय किए दाम के अनुसार, कोविशील्ड वैक्सीन का दाम 780 रुपये (600 रुपये वैक्सीन की कीमत + 5 प्रतिशत GST + 150 रुपये सर्विस चार्ज) रुपये प्रति डोज होगी. कोवैक्सीन का दाम 1410 रुपये (1200 रुपये कीमत + 60 रुपये जीएसटी + 150 रुपये सर्विस चार्ज) प्रति डोज होगा.

रूस के लोगों ने हिमाचल में वैक्सीन निर्माता को खोज लिया लेकिन केंद्र सरकार ऐसा नहीं कर पाई : हाईकोर्ट

Advertisement

बताते चलें कि भारत में डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेट्रीज़ पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्पूतनिक वी वैक्सीन का निर्माण कर रही है. कंपनी के हैदराबाद और विशाखापटनम स्थित प्लांट में इसे तैयार किया जा रहा है. वहीं दिल्ली में टीकाकरण अभियान की बात करें तो राजधानी में अब तक 60,79,917 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. 14,40,721 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है.

Advertisement

VIDEO: वैक्सीनेट इंडिया : कौन-कौन लगवा सकता है कोरोना का टीका? जानिए

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पेश होने के बाद Parliament में Gaurav Gogoi-Kiren Rijiju की तगड़ी बहस |Lok Sabha