देश में 24 घंटों में कोविड से मौत के 733 मामले, इनमें 529 केरल के बैकलॉग आंकड़े

केरल के राज्य मीडिया बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 93 मौतें हुईं और 529 बैकलॉग मामले जोड़े गए हैं. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 6,723 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 48,31,468 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक केरल में साप्ताहिक मौतों में 53% की कमी आई है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 16,156 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कल के 13,451 मामलों की तुलना में 20 फीसदी अधिक है. पिछले 24 घंटों में वायरस के कारण 733 मौतें दर्ज की गई हैं, जिसमें अकेले केरल ने 622 मौतों का योगदान दिया है. अधिकारियों के अनुसार, केरल में साप्ताहिक मौतों में 53% की कमी आई है, लेकिन दस्तावेजों की कमी के कारण जिन मौत की रिपोर्ट नहीं जोड़ा गया था, उसे बैकलॉग के तौर पर जोड़ा गया है. इस वजह से राज्य में मौतों का आंकड़ा बढ़ा है.

केरल के राज्य मीडिया बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 93 मौतें हुईं और 529 बैकलॉग मामले जोड़े गए हैं. यानी 24 घंटों में कुल 622 मौतें रिपोर्ट की गई हैं. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 6,723 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 48,31,468 हो गई है. बुलेटिन में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 76,554 हो गयी है.

भारत में पिछले 24 घंटे में 16,156 नए COVID-19 केस, कल से 20 फीसदी ज़्यादा

इधर, सरकार पूरे देश में टीकाकरण अभियान को लगातार तेज कर रही है. भारत में अब तक 100 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं, जो COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

देश में कोरोना महामारी की रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत पर है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में देश में 17,095 मरीज स्वस्थ हुए हैं. देशभर में अब तक कुल 33,614,434 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. 

देश भर में कोरोना से अब तक कुल 456,386 लोगों की मौत हो चुकी है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.19% है जो कि पिछले 34 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 1.25% है जो कि पिछले 24 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. 

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा