24 दिन में 9वीं घटनाः अगले पहिए में खामी के कारण स्पाइसजेट के विमान ने देरी से भरी उड़ान

डीजीसीए (DGCA) अधिकारी ने कहा कि बोइंग बी- 737 मैक्स (Boeing B-737 MAX) विमान का इंजीनियर ने निरीक्षण किया और पाया कि अगले पहिए सामान्य से अधिक दबे हुए हैं. इसके बाद इंजीनियर ने विमान को उड़ान भरने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
स्पाइसजेट विमान के अगले पहिए में तकनीकी खामी के कारण उड़ान भरने में रेदी हुई है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

स्पाइसजेट (SpiceJet) की दुबई-मदुरै उड़ान में बोइंग बी- 737 विमान के अगले पहिए के ठीक से काम नहीं करने की वजह से देरी हुई. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सोमवार की घटना स्पाइसजेट में गत 24 दिनों में विमान में तकनीकी खामी (Technical fault) आने की नौवीं घटना है.डीजीसीए ने छह जुलाई को 19 जून से तब तक विमान में तकनीकी खामी की घटित आठ घटनाओं पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था. उड्डयन नियामक ने कहा था कि सस्ती सेवा प्रदाता कंपनी सुरक्षित, प्रभावी और विश्वसनीय हवाई सेवा मुहैया कराने में ‘असफल'रही है.

डीजीसीए अधिकारी ने कहा कि सोमवार को बोइंग बी 737 मैक्स विमान जिसका पंजीकरण संख्या वीटी-एसजेडके है. मंगलुरु-दुबई उड़ान का परिचालन किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि विमान के उतरने के बाद इंजीनियर ने निरीक्षण किया और पाया कि अगले पहिए सामान्य से अधिक दबे हुए हैं. अधिकारियों ने रेखांकित किया कि इंजीनियर ने इसके बाद विमान के उड़ान भरने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि विमानन कंपनी ने दूसरा विमान मुंबई से दुबई के लिए रवाना किया ताकि उससे दुबई-मदुरै की उड़ान का परिचालन किया जा सके. 

स्पाइजेट के प्रवक्ता ने कहीये बात 
इस मामले पर स्पाइजेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘11 जुलाई 2022 को स्पाइजेट की उड़ान संख्या एसजी23 जिसका परिचालन दुबई से मदुरै के लिए होता है, में आखिरी समय में तकनीकी खामी की वजह से देरी हुई. यात्रियों को भारत लाने के लिए तत्काल वैकल्पिक विमान को भेजा गया.'प्रवक्ता ने बताया, ‘किसी भी विमानन कंपनी की उड़ानों में देरी हो सकती है. विमान में सुरक्षा खामी संबंधी कोई घटना नहीं हुई.'

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

गुजरात में भारी बारिश ने मचाई तबाही, सड़कों पर भरा पानी, मुश्किल में लोग

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire के बाद फिलहाल शांति लेकिन वेस्ट बैंक में क्यों नहीं मान रहा है Israel? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article