'ऑपरेशन कावेरी' के तहत भारतीयों को स्वदेश लाने में मदद करेगा स्पाइसजेट

इससे पहले, स्पाइसजेट ने ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत बुडापेस्ट, स्लोवाकिया के कोसिसे और रोमानिया के सुकीवा तक विशेष उड़ानों का संचालन कर 1,600 से अधिक भारतीय छात्रों को लाने में मदद की थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'ऑपरेशन कावेरी' के तहत भारतीयों को स्वदेश लाने में मदद करेगा स्पाइसजेट
नई दिल्ली:

'ऑपरेशन कावेरी' के तहत भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए स्पाइसजेट अपने विशेष विमान चलाएगा. कंपनी की तरफ से सोमवार को इसकी घोषणा की गई. सूडान में फंसे जिन भारतीयों को सूडान से सऊदी अरब तक लाया जाएगा, उन्हें भी स्पाइसजेट अपने विमान से स्वदेश वापस लाएगा. एअरलाइन ने ऑपरेशन कावेरी के तहत 30 अप्रैल को जेद्दा से कोच्चि तक एक उड़ान का संचालन किया था और 184 भारतीयों को वापस लेकर आई थी.

स्पाइसजेट ने जारी किया बयान

स्पाइसजेट ने अपने जारी एक बयान में कहा कि वह और भारतीयों को लाने के प्रयासों में समन्वय करने के लिए विदेश मंत्रालय व सऊदी अरब में भारतीय दूतावास के नियमित संपर्क में है.सऊदी अरब से लोगों को भारत में विभिन्न शहरों तक लाने के लिए और उड़ानों के संचालन की योजना बनाई जा रही है. एयरलाइन जेद्दा से कालीकट, दिल्ली और मुंबई तक नियमित उड़ानों का संचालन करती है. उसकी रियाद से दिल्ली तक भी नियमित उड़ान सेवा है.

‘ऑपरेशन कावेरी' के तहत अब तक 2,140 भारतीयों को लाया गया

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ‘ऑपरेशन कावेरी' के तहत सूडान से अब तक कुल 2,140 भारतीयों को वापस लाया गया है. इससे पहले, स्पाइसजेट ने ‘ऑपरेशन गंगा' के तहत बुडापेस्ट, स्लोवाकिया के कोसिसे और रोमानिया के सुकीवा तक विशेष उड़ानों का संचालन कर 1,600 से अधिक भारतीय छात्रों को लाने में मदद की थी.

रविवार को बेंगलुरू पहुंचे थे लोग

गौरतलब है कि रविवार को इस अभियान के तहत 229 भारतीय बेंगलूरू पहुंचे थे, जबकि इसके एक दिन पहले 365 भारतीय नागरिक दिल्ली आए. वहीं, इस निकासी अभियान के तहत शुक्रवार को दो जत्थों में 754 नागरिक भारत लौटे थे. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक ऑपरेशन कावेरी के तहत भारत लौटने वाले भारतीयों की संख्या 2,140 हो गई है. ‘ऑपरेशन कावेरी' के तहत भारत ने जेद्दा में पारगमन सुविधा स्थापित की है. सूडान से निकाले जाने के बाद भारतीय नागरिकों को सऊदी अरब के इस शहर में लाया जा रहा है.

भारत ने सऊदी अरब के शहर जेद्दा में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है ताकि सूडान से भारतीय नागरिकों को निकालने में सुविधा हो सके. सूडान में करीब 3,000 भारतीयों को निकालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. सूडान से निकासी अभियान में भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सुमेधा, आईएनएस तेग और आईएनएस तरकश शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय वायु सेना का विमान भी इसमें शामिल है. सूडान में सेना और एक अर्द्धसैनिक समूह के बीच सत्ता हासिल करने के लिए भीषण संघर्ष जारी है.

रविवार तक सूडान से 2700 से अधिक भारतीयों को निकाल लिया गया

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में मतदान का 30 साल का रिकॉर्ड टूटा. क्या है जनता का पैगाम?
Topics mentioned in this article