अतीक-अशरफ मर्डर में जिन महंगे हथियारों का हुआ इस्तेमाल, यहां जानिए उनसे जुड़ी डिटेल्स

अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों ही आरोपी गरीब परिवारों से ताल्लुख रखते हैं. लेकिन उन्होंने मर्डर करने के खास और महंगे हथियारों का इस्तेमाल किया. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद भी आरोपियों के पास इतने महंगे हथियार कहां से आए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गिरसान पिस्टल (फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जिगाना 9 एमएम पिस्टल का इस्तेमाल किया गया.
जिगाना पिस्टल मेड इन तुर्की प्रोडक्ट है.
इसका इस्तेमाल मुसेवाला मर्डर केस में हुआ था.

माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई. जब दोनों को पुलिस अस्पताल ले जा रही थी. इस मामले में तीन मुख्य आरोपी है. इस दोहरे हत्याकांड के तीनों ही आरोपी गरीब परिवारों से ताल्लुख रखते हैं. लेकिन उन्होंने मर्डर करने के खास और महंगे हथियारों का इस्तेमाल किया. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद भी आरोपियों के पास इतने महंगे हथियार कहां से आए. फिलहाल इस सवाल का कोई जवाब नहीं मिल सका है.

अतीक-अशरफ हत्याकांड (Atiq-Ashraf Murder) के आरोपियों के पास से तीन हथियार बरामद हुए. जिसमें जिगाना 9 एमएम पिस्टल (Zigana 9 mm Pistol) का भी इस्तेमाल किया गया. ये पिस्टल मेड इन तुर्की (Made in Turkey) है. जिसकी कीमत 6 से 7 लाख बताई जा रही है. इस ऑटोमेटिक पिस्टल से एक साथ 15 राउंड फायर हो सकते हैं. इसमें एक बटन बर्स्ट फायर का होता है. इस पिस्टल की रेंज 350 मीटर होती है. ये पिस्टल पाकिस्तान के रास्ते ड्रोन से ही आ सकती है. इसका इस्तेमाल मुसेवाला मर्डर केस में हुआ था. जिगाना 9 एमएम पिस्टल भारत में बैन है.

आरोपियों ने जिस दूसरे हथियार का इस्तेमाल किया, वो है गिरसान 9 एमएम पिस्टल (Girsan 9mm Pistol). गिरसान भी मेड इन तुर्की सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल है. जिससे एक साथ 15 राउंड फायर हो सकते हैं. इससे 50 मीटर तक फायर हो सकता है. इस हथियार की कीमत करीब 50 हजार रुपए है. जबकि तीसरा हथियार 32 बोर सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल है. जिसकी रेंज 5 मीटर तक है. इससे 7 से 20 राउंड तक फायर कर सकते हैं. इसकी कीमत 40 से 50 हजार बताई जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 350 से ज्यादा सीट जीतेगी: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

Advertisement

ये भी पढ़ें : मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर बीजेपी चलाएगी देशव्यापी अभियान

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर भारत सरकार के फैसलों पर विपक्ष क्यों उठा रहा सवाल?