पी-20 सम्मेलन की प्री-समिट बैठक का स्पीकर ओम बिरला ने किया शुभारंभ

लाइफ स्टाइल फाॅर एन्वाॅयरन्मेंट इस बैठक का एजेंडा है. जिसमें कि पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली पर फोकस करने पर जोर है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लाइफ स्टाइल फाॅर एन्वाॅयरन्मेंट है बैठक का एजेंडा
नई दिल्ली:

पी-20 सम्मेलन की प्री-समिट बैठक दिल्ली में शुरू हो चुकी है. इस बैठक का शुभारंभ स्पीकर ओम बिरला ने किया. लाइफ स्टाइल फाॅर एन्वाॅयरन्मेंट इस बैठक का एजेंडा है. जिसमें कि पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली पर फोकस करने पर जोर दिया जाएगा. फोरम की बैठक में चर्चा का शुभारंभ स्पीकर ओम बिरला की तरफ से शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि  पर्यावरण से संबंधित विषयों को पी-20 के केंद्र में रखा  गया है. बैठक में विषय पर बहुमूल्य सुझाव राह दिखाएंगे.

भारत में पर्यावरण को मानव जीवन का अभिन्न अंग माना है. प्रकृति को भारत में आदर सत्कार देने का संस्कार है. दुनिया के सभी देश जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों से प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में इस दिशा में ठोस प्रयास आज के समय की आवश्यकता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली का विचार दुनिया के समक्ष रखा. यह पर्यावरण संरक्षण के व्यापक दृष्टिकोण की राह दिखाता है.

हमें ऐसी जीवनशैली अपनाने की आवश्यक है जिसमें पर्यावरण का संरक्षण हो, यह समकालीन चुनौतियों के समाधान का भी सर्वश्रेष्ठ उपाय है. सभी देश इसी अनुरूप नीतियां और कार्ययोजनाएं बना रहे हैं. सिर्फ नीति और कानून बनाने से काम नहीं चलेगा. हमें अपनी दिनचर्या में बदलाव कर सामुहिकता से योगदान देना होगा. संसदों में मिशन लाइफस्टाइल पर चर्चा करने की जरूरत है, संसद अपने-अपने देश की जनता को संदेश दें. संसद इस दिशा में जनता का सहयोग सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें : "ग़ाज़ा में फ़िलस्तीनी इस वक्त हमास के बंधक, उन्हें ढाल बनाया जा रहा...", इज़रायल के पूर्व राजदूत बोले NDTV से

ये भी पढ़ें : ऑपरेशन अजय : इजरायल से भारतीय नागरिकों का पहला जत्था आज होगा रवाना

Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: India की जीत पर जश्न, आतिशबाजी, नगाड़ों पर नाचे लोग | Champions Trophy
Topics mentioned in this article