"पद्म विभूषण देना उनके योगदान का उपहास", SP नेता ने मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग की

समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि पद्म विभूषण देकर मुलायम सिंह यादव के योगदान का उपहास किया गया. मौर्य ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (सपा) के दिवंगत संस्थापक मुलायम सिंह यादव को अति प्रतिष्ठित पुरस्कार 'पद्म विभूषण' दिये जाने के ऐलान के बाद पार्टी नेताओं ने उन्हें देश के सर्वोच्च असैन्य सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किये जाने की मांग की है. समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि पद्म विभूषण देकर मुलायम सिंह यादव के योगदान का उपहास किया गया. मौर्य ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की.

उन्होंने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट कर कहा, ‘‘भारत सरकार ने नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार देकर नेताजी के व्यक्तित्व, कृत्य एवं राष्ट्र के प्रति किये गये उनके योगदान का उपहास किया है. यदि नेताजी को सम्मान देना ही था तो भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित करना चाहिए था.''

उधर, सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने भी कुछ ऐसे ही विचार व्यक्त किए. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘धरतीपुत्र स्वर्गीय श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव पर सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न' को छोड़कर दूसरा कोई सम्मान नहीं फबता. हम सभी के आदरणीय नेताजी को अविलंब भारत रत्न देने की घोषणा की जाये.'' गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बुधवार को घोषित पद्म पुरस्कारों के तहत पद्म विभूषण अवार्ड के लिए सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का नाम घोषित किया है.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
SSC CGL Case: यह केस SSC Protest की आगे के रास्ते को तय करेगा | SSC Protest | NDTV India
Topics mentioned in this article