South Tuipui Election Results 2023: जानें, दक्षिण तुईपुई (मिज़ोरम) विधानसभा क्षेत्र को

दक्षिण तुईपुई विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 14726 वोटर हुआ करते थे, जिन्होंने 6126 वोट देकर एमएनएफ के उम्मीदवार डॉ आर लालथंगलियाना को जिताया था, जबकि 4657 वोट पा सके कांग्रेस के प्रत्याशी जॉन सियामकुंगा 1469 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मिज़ोरम में एक ही चरण में 7 नवंबर को मतदान करवाया जाएगा, और मतगणना, यानी चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

देश के पूर्वोत्तर हिस्से में बसे मिज़ोरम (Mizoram Assembly Elections 2023) राज्य के मिज़ोरम क्षेत्र में लुंगलेई जिले के भीतर दक्षिण तुईपुई विधानसभा क्षेत्र आता है, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 14726 मतदाता थे, और जिन्होंने पिछले चुनाव में एमएनएफ के उम्मीदवार डॉ आर लालथंगलियाना को 6126 वोट देकर जिताया था, और विधायक बनाया था, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार जॉन सियामकुंगा को 4657 मतदाताओं का भरोसा मिल सका था, और वह 1469 वोटों से चुनाव में पराजित हो गए थे.

इससे पहले, वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में दक्षिण तुईपुई विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जॉन सियामकुंगा ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 4912 मतदाताओं ने समर्थन दिया था. विधानसभा चुनाव 2013 में इस सीट पर जेडएनपी के उम्मीदवार जे लालछुआना को 3344 वोट मिले थे, और वह 1568 वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में दक्षिण तुईपुई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पु ललथनहवला को कुल मिलाकर 3772 वोट मिले थे, और उन्हें जीत हासिल हुई थी, जबकि जेडएनपी के प्रत्याशी जे ललछुआना दूसरे स्थान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 3676 वोटरों का ही समर्थन मिल सका था, और वह 96 वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव में पिछड़ गए थे.

पूर्वोत्तर भारत के मिज़ोरम सूबे में वर्ष 2018 में हुए चुनाव, यानी विधानसभा चुनाव 2018 में लम्बे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. 40-सदस्यों वाली विधानसभा में मिज़ो नेशनल फ़्रंट (MNF) को सबसे अधिक 27 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस को महज़ चार सीटों पर सफलता मिली थी. भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक और निर्दलीय उम्मीदवारों ने आठ सीटों पर बाज़ी मारी थी. विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की ज़ोरदार जीत के बाद मिज़ो नेशनल फ्रंट के अध्यक्ष ज़ोरमथांगा राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. गौरतलब है कि साल 2013 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को राज्य में शानदार जीत मिली थी, और उसके प्रत्याशी राज्य की कुल 40 में से 34 सीटों पर चुनाव जीते थे. इससे पहले, वर्ष 2008 के चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी ने ही सफलता का परचम लहराया था. मिज़ोरम भारत के आठ पूर्वोत्तर राज्यों में से एक है. 20 फरवरी, 1987 को भारत के 23वें राज्य के रूप में इसका गठन किया गया था. इससे पहले यह एक केंद्रशासित प्रदेश था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाले Air Force के अधिकारियों से खास बातचीत
Topics mentioned in this article