कोरोना के गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर साउथ दिल्ली का यह फेमस रेस्टोरेंट सील

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डीडीएमए (DDMA) ने आदेश जारी किए हैं. इसके तहत महरौली के रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने रेस्टोरेंट को किया सील
नई दिल्ली:

दिल्ली ( Delhi) के महरौली में एक रेस्टोरेंट (Restaurant) में कोरोना की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ीं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट को सील कर दिया है. रेस्टोरेंट का नाम Diablo है. रेस्टोरेंट में देर रात महरौली थाने की पुलिस ने रेड की, जहां पर पाया कि कोविड के प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं किया जा रहा था. 

जिला मजिस्ट्रेट सोनालिका जिवानी ( District Magistrate Sonalika Jivani) ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डीडीएमए (DDMA) ने आदेश जारी किए हैं. इसके तहत महरौली के Diablo रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात करीब 10:45 बजे रेस्टोरेंट में एक कार्यक्रम में करीब 600 लोग मौजूद थे. वहां कोविड के निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था.कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद लोगों को तत्काल वहां से हटाया गया और डीडीएमए के दिशा-निर्देशों के घोर उल्लंघन के लिए परिसर को सील कर दिया गया. 

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 100 से ज्यादा मामले, 1 मरीज की मौत

एडीशनल पुलिस कमिश्नर (साउथ) एम हर्षवर्धन ने कहा कि Diablo रेस्टोरेंट के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और 269 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. बता दें कि बढ़ते कोरोनो मामलों को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया था कि शहर में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए कोई सभा न हो. 50 प्रतिशत तक बैठने की क्षमता के साथ ही रेस्टोरेंटों को चालू रहने का आदेश दिया था.  

अफवाह बनाम हकीकत: FDI से कोरोना के इलाज के लिए दो दवाओं को मंजूरी, जानिए क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

Featured Video Of The Day
Mumbai: ऐ दिल अब मुश्किल है जीना यहां... मुंबई की हवा में क्यों घुल गया यह जहर?
Topics mentioned in this article