कोरोना Endemic स्टेज में, 10 दिनों तक बढ़ेंगे केस, फिर कम होने की संभावना

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7, 830 नए केस सामने आए. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 40,215 है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग में कोरोना संक्रमण को ट्रैक कर रहे लोगों का मानना है कि कोविड-19 के मामले अगले 10-12 दिनों तक बढ़ेंगे और फिर संक्रमितों की संख्या में कमी आने लगेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि संक्रमण अभी एंडेमिक स्टेज में है. हालांकि संक्रमण में तेजी देखी जा रही है लेकिन यह कुछ ही क्षेत्रों में सीमित है. जबकि महामारी में, संक्रमण एक बड़े क्षेत्र या यहां तक ​​कि दुनिया भर में फैल जाता है. भारत में पिछले 24 घंटों में 7,830 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो पिछले सात महीनों में सबसे अधिक हैं. 

सूत्रों ने कहा कि हालांकि संक्रमण बढ़ सकता है लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम ही रहेगी. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन का एक्सबीबी.1.16 सबवेरिएंट, जिसमें तेजी से उछाल देखा जा रहा है वो चिंता का कारण नहीं है. इस पर टीके प्रभावी हैं. सूत्रों ने कहा कि सबवैरिएंट का प्रचलन फरवरी में 21.6% से बढ़कर मार्च में 35.8% हो गया, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु की कोई घटना नहीं हुई.

महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़ों में बड़ा उछाल

बता दें कि महाराष्ट्र में भी कोरोना के आंकड़ों में बड़ा उछाल आया है. मंगलवार को महाराष्ट्र में 24 घंटे में 919 नए केस मिले हैं जबकि 1 मरीज़ की मौत हुई है. एक्टिव मामलों की कुल संख्या 4 हज़ार 875 हो गई है. मंगलवार को मुंबई में 24 घंटे में 242 नए केस सामने आए. फिलहाल मुंबई में कोरोना के 110 मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं. एक्टिव मामलों की कुल संख्या 1 हज़ार 478 हो गई है. मुंबई की पॉज़िटिविटी रेट 13.48% है.

Advertisement

कोरोना से फिर बढ़ी चिंता, एक नजर कैसे- कैसे बढ़ी संख्या

1.अप्रैल: 2993 केस
2.अप्रैल: 3823 केस
3.अप्रैल: 3641 केस
4.अप्रैल: 3038 केस
5.अप्रैल: 4435 केस
6.अप्रैल: 5335 केस
7.अप्रैल: 6050 केस
8.अप्रैल: 6155 केस
9.अप्रैल: 5357 केस
10. अप्रैल: 5880 केस
11.अप्रैल: 5676 केस

Advertisement

दिल्ली में बढ़ते मामले भी चिंता का विषय

वहीं दिल्ली में भी कोरोना के केस तेज़ी से बढ़े हैं. मंगलवार को दिल्ली में 24 घंटे में 980 नए केस सामने आए और दो मरीजों की मौत भी दर्ज की गई. फ़िलहाल यहां सबसे चिंता वाली बात यहां का संक्रमण दर है जो अब भी करीब 26 फ़ीसदी है. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मामले 2,876 हो गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Operation Sindoor के तहत भारत ने पाकिस्तान को कितने अंदर घुसकर मारा?
Topics mentioned in this article