"समय आएगा जब यही एजेंसियां आपके कान पकड़कर...", केंद्र पर बरसीं CM ममता बनर्जी

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, 'क्या घर में बैठकर हिसाब-किताब और एजेंसियों को लगाने से आंदोलन होता है? आज आप पावर में हैं तो बहुत एजेंसी दिखाते हैं, कल जब पावर में नहीं रहेंगे तो एजेंसी कान पकड़कर बाहर खीचेंगी.'

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्र सरकार हमेशा से हमलावर रही हैं. ममता ने गुरुवार को कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्र पर तीखा हमला किया. विपक्षी पार्टियों और कई नेताओं के खिलाफ सीबीआई-ईडी की जांच को लेकर उन्होंने कहा, 'आज आप (बीजेपी) सत्ता में हैं और अपनी केंद्रीय एजेंसियों को दिखा रही है. कल जब आप सत्ता में नहीं होंगे, तो ये केंद्रीय एजेंसियां ​​(Central Agencies) आपके घर में दाखिल होंगी और आपको कान पकड़कर बाहर खींच लेंगी, वह दिन जल्द आएगा.' 

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, 'क्या सोचते हैं ये लोग.... चार बाइक लेकर चलने से आंदोलन हो जाता है? क्या पुलिस को दो लाठी मारने से आंदोलन हो जाता है? क्या घर में बैठकर हिसाब-किताब और एजेंसियों को लगाने से आंदोलन होता है? आज आप पावर में हैं तो बहुत एजेंसी दिखाते हैं, कल जब पावर में नहीं रहेंगे तो एजेंसी कान पकड़कर बाहर खीचेंगी.'

दरअसल, बीते कुछ महीनों में टीएमसी के कई नेताओं को ईडी और सीबीआई की तरफ से गिरफ्तार करने के बाद से ही ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर हमले बोल रही हैं. इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि बीजेपी पूरे भारत में निर्वाचित दूसरी पार्टियों की सरकारों को हटाने के लिए काले धन और केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग कर रही है. 

Advertisement

हम सब एक हैं- ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान, एक पंडाल में असुर के स्थान पर महात्मा गांधी के जैसी एक मूर्ति प्रदर्शित की गई थी. उन्हें क्या सजा दी जानी चाहिए? ऐसी शर्मनाक हरकत का जनता जवाब देगी. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत निराश थी, लेकिन कुछ नहीं कहा. क्योंकि पूजा के दौरान विरोध हो सकता था.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'बंगाल में बकरी ईद भी होती है और विजयादशमी भी. रेडरोड पर दूर्गापूजा का कार्निवाल भी होता है और ईद की नमाज भी अदा होती है. कुछ लोग इसे लेकर कोर्ट भी जा चुके हैं. वो जरूर जा सकते हैं, उन्हें कोर्ट जाने का अधिकार है. लेकिन हमें समझना होगा कि हम सब एक हैं.' बता दें, पंडाल में देवी दुर्गा द्वारा मारे गए असुर के बजाय महात्मा गांधी के जैसी मूर्ति लगाने पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. 

Advertisement

गिरफ्तार करने की दी थी चुनौती
इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर उनमें हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करें. बीजेपी सबको चोर बता रही है. वे इस तरह से प्रचार कर रहे हैं जैसे टीएमसी में हम सभी चोर हैं और केवल बीजेपी और उसके नेता पवित्र हैं. मैं राजनीति में न होती तो उनकी जुबान काट देती.

Advertisement
Featured Video Of The Day
JEE Main 2025 Result: Omprakash Behra बने AIR-1, 24 Students को 100 NTA स्कोर | JEE Results 2025
Topics mentioned in this article