'देश के मेंटोर्स' कार्यक्रम के लिए सोनू सद हमारे ब्रांड एंबेसडर बनने को तैयार हुए: CM केजरीवाल

दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता और कोरोना महामारी के दौरान अपने सराहनीय सेवाकार्य के लिए देशभर में प्रशंसा हासिल करने वाले सोनू सूद के साथ प्रेस कॉन्‍फ्रेस की. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश के लिए सोनू सूद इंस्पिरेशनपूरे देश मे कहीं भी कोई मुसीबत में होता है इनसे संपर्क करता है, उसको मदद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सीएम केजरीवाल ने बताया, सोनू सूद देश के मेंटोर कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडन बनने के लिए सहमत हो गए हैं

नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता और कोरोना महामारी के दौरान अपने सराहनीय सेवाकार्य के लिए देशभर में प्रशंसा हासिल करने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) के साथ प्रेस कॉन्‍फ्रेस की. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश के लिए सोनू सूद इंस्पिरेशनपूरे देश मे कहीं भी कोई मुसीबत में होता है इनसे संपर्क करता है, उसको मदद करते हैंये अजूबा और करिश्मा है जो सरकार नहीं कर पा रही, वो ये कर रहे हैं.सीएम ने कहा कि यह बेहद  खुशी की बात है कि 'देश के मेंटोर्स' कार्यक्रम के लिए सोनू सद हमारे ब्रांड एबेसडर बनने को तैयार हो गए हैं.सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश के मेंटोर कार्यक्रम प्रोग्राम संभवत: नवंबर माह में लांच होगा. दिल्‍ली में देश के मेंटोर कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्‍क्‍ट के बेस पर चल रहा था जल्‍द ही चालू किया जाएगा.

मुख्‍यमंत्री ने बताया कि देश के मेंटोर कार्यक्रम के तहत बच्‍चों को करियर में किस तरह आगे बढ़ना है, इसे बारे में गाइडेंस दिया जाएगा. हम लोगों से अपील कर रहे है आप आगे आइए और बच्‍चों के मेंटोर बनिए. सीएम केजरीवाल ने कहा कि कई बार बच्‍चे स्‍ट्रेस में होते है और कोई गाइडेंस की जरूरत होती है. इस अवसर पर सोनू सूद ने कहा, 'ग्रोथ तभी हो सकती है जब एजुकेशन का स्‍तर बढ़गा. मुझे बताने की जरूरत नहीं है कि दिल्ली में शिक्षा में किस तरह का बदलाव आया है.सोनू ने कहा, 'मेरी सभी से अपील दिल्ली सरकार के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें.' बातचीत के दौरान उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि पॉलिटिक्स के बारे में हमने डिस्कस नहीं किया, लेकिन हमने जो डिस्कस किया, वह पॉलिटिक्स से भी बड़ा है.

.

Topics mentioned in this article