सोनू निगम ने धोए आशा भोसले के पैर, वीडियो देख लोगों ने कहा- दिल जीत लिया!

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि वाकई में सोनू ने दिल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

भारतीय मशहूर गायक सोनू निगम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू निगम भारत की लिविंग लीजेंड आशा भोंसले के पैर धो रहे हैं. दरअसल, देश की मशहूर गायिका आशा भोसले की बायोग्राफी ‘स्वरस्वामिनी आशा' लॉन्च की गई. इस बुक लॉन्चिंग में बॉलीवुड कई सितारों ने भाग लिया. इस दौरान गायक सोनू निगम भी इस इवेंट का में हिस्सा रहे. माथे पर तिलक लगाए, पीले रंग के कुर्ते पाजामे में सोनू निगम ने शिरकत की. इस अवसर पर सिंगर सोनू निगम को भी आशा भोसले के पैर धोते और उनका सम्मान करते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

देखें वायरल वीडियो

इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार, पंडित हृदयनाथ मंगेशकर और कई अन्य हस्तियां मौजूद थीं.

बुक लॉन्च के अवसर पर सोनू निगम ने उन्होंने कहा, ‘देवी मां प्रणाम, मैं बिल्कुल कुछ नहीं कहना चाहता था. लेकिन, मुझे कहा गया है तो मैं यही कहूंगा कि आज सीखने के लिए बहुत से साधन हैं. लेकिन, जब सीखने के लिए कुछ नहीं था तो लता जी और आशा जी थीं. इन्होंने पूरी दुनिया को गाना सिखाया है. 

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि वाकई में सोनू ने दिल जीत लिया है. एक अन्य यूज़र ने लिखा है यह भारतीय संस्कृति है. यही हमारी पहचान है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: राघोपुर सीट से नामांकन भरने के लिए निकले तेजस्वी यादव | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article