कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने सोमवार को कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव के असल परिणाम ‘एग्जिट पोल' के अनुमान से बिल्कुल विपरीत होंगे. सोनिया ने ‘पीटीआई वीडियो' से कहा, ‘‘हमें प्रतीक्षा करनी होगी. बस, इंतजार कीजिए और देखिए.'' उन्होंने कहा, ‘‘हमें पूरी उम्मीद है कि एग्जिट पोल में जो दिखाया जा रहा है? नतीजे उसके बिल्कुल विपरीत होंगे.''
‘एग्जिट पोल' में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को प्रचंड बहुमत मिलने का पूर्वानुमान जताया गया है. शनिवार को आए कई एग्जिट पोल के नतीजों में भविष्यवाणी की गई थी कि चुनाव परिणामों में एनडीए के भारी बहुमत मिलेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे. हालांकि इसके विपरीत कई पार्टियां एग्जिट पोल के अनुमानों को निराधार बता रही है.
राहुल गांधी ने एग्जिट को बताया 'फैंटेसी पोल'
लोकसभा चुनाव के मतों की गणना 4 जून को होगी. इससे पहले शनिवार को जारी तमाम एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता दिखाया गया है. एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर विपक्षी दल निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी ने इसे पीएम नरेंद्र मोदी का 'फैंटेसी पोल' बताया है. एग्जिट पोल को लेकर उन्होंने सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गाने का जिक्र करते हुए कहा कि उनके अलायंस को 295 सीटें मिलने जा रही है.
ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल के अनुमान पर क्या कहा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एग्जिट पोल के अनुमान जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाते क्योंकि ये दो महीने पहले ही ‘घर पर ही गढ़े गए' थे. उन्होंने दावा किया कि ऐसे एग्जिट पोल का कोई मूल्य नहीं है और उन्होंने इन्हें दिखाने के लिए मीडिया की आलोचना की. उन्होंने टीवी9 बांग्ला को बताया, “हमने देखा कि 2016, 2019 और 2021 में एग्जिट पोल कैसे किए गए थे. कोई भी भविष्यवाणी सच नहीं हुई.”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एग्जिट पोल के अनुमान जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाते क्योंकि ये दो महीने पहले ही ‘घर पर ही गढ़े गए' थे.
अखिलेश यादव ने समझाईं एग्जिट पोल की क्रोनोलॉजी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल साइट एक्स पर लिखा, "एग्जिट पोल का आधार ईवीएम नहीं, बल्कि डीएम है. प्रशासन याद रखे जनशक्ति से बड़ा बल और कोई भी बल नहीं होता. यहां एग्जिट पोल की क्रोनोलॉजी समझिए. विपक्ष ने पहले ही ऐलान दिया था कि मीडिया बीजेपी को 300 के पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके. ये एग्जिट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था. बस चैनलों ने इसे अब चलाया है. इस एग्जिट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है."
(भाषा इनपुट्स के साथ)
ये भी पढ़ें : Exit Polls में BJP के TMC से आगे निकलने के अनुमान पर जानें क्या बोलीं ममता?