सोनिया गांधी ने चुनावी हार की समीक्षा के लिए 5 नेता किए नियुक्‍त: जानें, कौन-कौन?

एक आधिकारिक सूचना में कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने विधायक उम्‍मीदवारों और महत्‍वपूर्ण नेताओं से मिले इनपुट के आधार पर चुनाव के बाद की स्थिति का आकलन करने और राज्यों में संगठनात्मक बदलाव का सुझाव देने के लिए नेताओं की नियुक्ति की है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोनिया गांधी ने हार की स्थिति के आकलन के लिए 5 नेताओं को नियुक्‍त किया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बुधवार को पांच राज्यों में चुनावी हार के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए पांच वरिष्ठ नेताओं को नियुक्‍त किया है. साथ ही सोनिया गांधी ने राज्य इकाई के प्रमुखों के इस्तीफे के एक दिन बाद चुनावी हार को लेकर संगठनात्मक परिवर्तन का सुझाव दिया है. राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को गोवा और मणिपुर में जयराम रमेश को स्थिति का आकलन करने के लिए कहा गया है. वहीं पंजाब के आकलन की जिम्‍मेदारी अजय माकन को सौंपी गई है, जहां कांग्रेस आम आदमी पार्टी से चुनाव हार गई थी. 

कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश में स्थिति का आकलन करेंगे और बदलाव का सुझाव देंगे, जबकि अविनाश पांडे को उत्तराखंड में आकलन की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है.  

'आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका...' : चुनावी हार पर बैठक के बाद कांग्रेस का 'असंतुष्ट धड़ा'

एक आधिकारिक सूचना में कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने विधायक उम्‍मीदवारों और महत्‍वपूर्ण नेताओं से मिले इनपुट के आधार पर चुनाव के बाद की स्थिति का आकलन करने और राज्यों में संगठनात्मक बदलाव का सुझाव देने के लिए नेताओं की नियुक्ति की है. 

कांग्रेस ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में बेहद खराब प्रदर्शन किया और पार्टी भाजपा शासित राज्‍यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में किसी को भी जीतने में विफल रहे. वहीं  पंजाब में कांग्रेस अपनी सत्ता गंवा बैठी. 

सोनिया गांधी ने करारी हार पर 5 प्रदेश अध्यक्षों को किया बर्खास्त

कांग्रेस कार्य समिति ने चुनावी हार के कारणों पर चर्चा की थी और सोनिया गांधी को इन राज्यों में हार के बाद आवश्यक बदलाव शुरू करने के लिए अधिकृत किया था. गांधी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर इकाइयों के प्रमुखों से अपना इस्तीफा सौंपने को कहा था. 

हार के बाद कांग्रेस में बड़े फेरबदल के आसार, सोनिया ने 5 राज्‍यों के प्रदेश अध्‍यक्षों से मांगा इस्‍तीफा | पढ़ें

Advertisement
Featured Video Of The Day
India vs Pakistan: Champions Trophy के महामुकाबले को लेकर 'Bharat Army' ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article