20 days ago
नई दिल्‍ली:

चेन्नई के करूर जिले के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में अपूर्ण गर्भपात का मामला सामने आने के बाद, राज्य औषधि नियंत्रण अधिकारियों ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (एमटीपी) किट के अवैध व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. यह कदम मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट के तहत जरूरी डॉक्टर के पर्चे और निगरानी के बिना चल रही एक बड़ी सप्लाई चेन का पता चलने के बाद उठाया गया है.
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर बिहार दौरे पर हैं. अमित शाह शनिवार को सरायरंजन (समस्तीपुर) और फारबिसगंज (अररिया) का दौरा करेंगे, जहां वह उत्तर बिहार के इन दो जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे. शाह का यह एक सप्ताह में दूसरा बिहार दौरा है. जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को शुक्रवार में लेह से गिरफ्तार करने के बाद रात करीब 9 बजे जोधपुर की सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एमएसओ) और सुन्नी समूह रजा अकादमी ने 'आई लव मुहम्मद' लिखे पोस्टरों से संबंधित कई प्राथमिकी और गिरफ्तारियों को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है. उन्होंने दावा किया है कि ये पोस्टर 'भक्ति की अभिव्यक्ति' थे. दिल्ली की एक अदालत ने स्वयंभू धर्मगुरु चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ दर्ज कथित धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के मामले में अग्रिम जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी. 

Breaking News LIVE Updates...

Sep 27, 2025 15:01 (IST)

बाढ़ से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ा बुजुर्ग, किसान घंटों पेड़ पर फंसा रहा!

महाराष्‍ट्र के नांदेड़ जिले की है, जहां बाढ़ के पानी के कारण पेड़ पर चढ़े बुजुर्ग को घंटों बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया. बुजुर्ग को निकाला गया. इस बुजुर्ग ने बाढ़ के पानी के बीच फंसने पर हिम्‍मत नहीं हारी और पेड़ पर मदद के इंतजार में डटा रहा. घंटों की मशक्‍कत के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन की मदद से बुजुर्ग को सुरक्षित बचा लिया गया. 

Sep 27, 2025 13:46 (IST)

ठाणे जिले में 25,000 रुपये की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक व्यक्ति से कथित तौर पर 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने बताया कि एसीबी ने शुक्रवार को मुंब्रा थाने के एएसआई शशिकांत लक्ष्मण भालेराव (49) को रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ा. एसीबी के अनुसार उस व्यक्ति के खिलाफ एक पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था और उसकी मामले में पुलिसकर्मी ने व्यक्ति से 50,000 रुपये की मांग की थी.

Sep 27, 2025 13:44 (IST)

भारत ग्लोबल टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में बढ़ रहा आगे : पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा से भारत के पूरी तरह स्वदेशी 4जी स्टैक और 97,500 से अधिक बीएसएनएल टावरों के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि ये टावर देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी की नई क्रांति लाने जा रहे हैं. 4जी तकनीक के विस्तार से देश भर में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा, 'भारत की कंपनियों ने देश को दुनिया के उन पांच देशों की सूची में ला खड़ा किया है, जिनके पास 4जी सर्विसेज शुरू करने की पूरी तरह स्वदेशी टेक्नोलॉजी उपलब्ध है. बीएसएनएल अपनी स्थापना का 25वां वर्ष मना रहा है. बीएसएनएल और उसके सहयोगियों की मेहनत से आज भारत ग्लोबल टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.'

Sep 27, 2025 13:42 (IST)

तमिलनाडु में गर्भपात की गोलियों की अवैध बिक्री पर कार्रवाई

चेन्नई के करूर जिले के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में अपूर्ण गर्भपात का मामला सामने आने के बाद, राज्य औषधि नियंत्रण अधिकारियों ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (एमटीपी) किट के अवैध व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. यह कदम मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट के तहत जरूरी डॉक्टर के पर्चे और निगरानी के बिना चल रही एक बड़ी सप्लाई चेन का पता चलने के बाद उठाया गया है.

Sep 27, 2025 10:06 (IST)

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार थार

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस के अनुसार हादसा दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे निकास संख्या नौ पर हुआ जब तेज रफ्तार थार में सवार चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे डिवाइडर से टकरा गया.

Sep 27, 2025 10:04 (IST)

मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमला

सुरक्षा बलों ने 19 सितंबर को मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले में कथित संलिप्तता के आरोप में एक प्रतिबंधित संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए थे.

Advertisement
Sep 27, 2025 08:10 (IST)

भारत ने UN में खोल दिया पाकिस्‍तान के झूठ का पुलिंदा

भारत ने एक बार फिर पाकिस्‍तान को संयुक्‍त राष्‍ट्र में (UN) आतंकवाद के मुद्दे पर खरी-खरी सुनाई. आतंकी ओसामा बिन लादेन से लेकर जम्‍मू कश्‍मीर के पहलगाम में किये गए आतंकी हमले तक, भारत ने वैश्विक मंच पर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को उनके एक-एक पाप गिनवाए. बताया कि पाकिस्‍तान आतंकियों की पनाहगाह रहा है. भारत ने साफ-साफ शब्‍दों में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी 'ज़ीरो टॉलरेंस' की नीति है. हम आतंकवाद को बर्दाश्‍त नहीं करेंगे. पाकिस्‍तान इस बात को जितना जल्‍द समझ जाए, उसके लिए बेहतर रहेगा.   

Sep 27, 2025 06:54 (IST)

एस जयशंकर ने अमेरिका में ब्रिक्स देशों के समकक्षों के साथ की बैठक

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में ब्रिक्स देशों के समकक्षों के साथ बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए विदेश मंत्री के साथी सदस्यों से वैश्विक शांति स्थापना, कूटनीति और अंतरराष्ट्रीय कानून के पालन के लिए काम करने का आग्रह किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से ब्रिक्स समूह को अमेरिका विरोधी बताते रहे हैं. 

Advertisement
Sep 27, 2025 06:51 (IST)

अमित शाह का बिहार दौरा

अमित शाह शनिवार को सरायरंजन (समस्तीपुर) और फारबिसगंज (अररिया) का दौरा करेंगे, जहां वह उत्तर बिहार के इन दो जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे. शाह का यह एक सप्ताह में दूसरा बिहार दौरा है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Litti Chokha बेचने से करोड़ों तक! जानिए Khesari Lal की Net Worth और Journey