40 minutes ago
नई दिल्‍ली:

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर बिहार दौरे पर हैं. अमित शाह शनिवार को सरायरंजन (समस्तीपुर) और फारबिसगंज (अररिया) का दौरा करेंगे, जहां वह उत्तर बिहार के इन दो जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे. शाह का यह एक सप्ताह में दूसरा बिहार दौरा है. जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को शुक्रवार में लेह से गिरफ्तार करने के बाद रात करीब 9 बजे जोधपुर की सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एमएसओ) और सुन्नी समूह रजा अकादमी ने 'आई लव मुहम्मद' लिखे पोस्टरों से संबंधित कई प्राथमिकी और गिरफ्तारियों को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है. उन्होंने दावा किया है कि ये पोस्टर 'भक्ति की अभिव्यक्ति' थे. दिल्ली की एक अदालत ने स्वयंभू धर्मगुरु चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ दर्ज कथित धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के मामले में अग्रिम जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी. 

Breaking News LIVE Updates...

Sep 27, 2025 10:06 (IST)

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार थार

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस के अनुसार हादसा दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे निकास संख्या नौ पर हुआ जब तेज रफ्तार थार में सवार चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे डिवाइडर से टकरा गया.

Sep 27, 2025 10:04 (IST)

मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमला

सुरक्षा बलों ने 19 सितंबर को मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले में कथित संलिप्तता के आरोप में एक प्रतिबंधित संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए थे.

Sep 27, 2025 08:10 (IST)

भारत ने UN में खोल दिया पाकिस्‍तान के झूठ का पुलिंदा

भारत ने एक बार फिर पाकिस्‍तान को संयुक्‍त राष्‍ट्र में (UN) आतंकवाद के मुद्दे पर खरी-खरी सुनाई. आतंकी ओसामा बिन लादेन से लेकर जम्‍मू कश्‍मीर के पहलगाम में किये गए आतंकी हमले तक, भारत ने वैश्विक मंच पर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को उनके एक-एक पाप गिनवाए. बताया कि पाकिस्‍तान आतंकियों की पनाहगाह रहा है. भारत ने साफ-साफ शब्‍दों में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी 'ज़ीरो टॉलरेंस' की नीति है. हम आतंकवाद को बर्दाश्‍त नहीं करेंगे. पाकिस्‍तान इस बात को जितना जल्‍द समझ जाए, उसके लिए बेहतर रहेगा.   

Sep 27, 2025 06:54 (IST)

एस जयशंकर ने अमेरिका में ब्रिक्स देशों के समकक्षों के साथ की बैठक

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में ब्रिक्स देशों के समकक्षों के साथ बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए विदेश मंत्री के साथी सदस्यों से वैश्विक शांति स्थापना, कूटनीति और अंतरराष्ट्रीय कानून के पालन के लिए काम करने का आग्रह किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से ब्रिक्स समूह को अमेरिका विरोधी बताते रहे हैं. 

Sep 27, 2025 06:51 (IST)

अमित शाह का बिहार दौरा

अमित शाह शनिवार को सरायरंजन (समस्तीपुर) और फारबिसगंज (अररिया) का दौरा करेंगे, जहां वह उत्तर बिहार के इन दो जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे. शाह का यह एक सप्ताह में दूसरा बिहार दौरा है.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence: बरेली में हुए बवाल की अगली सुबह कैसे हैं वहां हालात देखें Ground Report