'वो हमारी हेल्प करेंगे', सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने कहा

भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले में गोवा पुलिस जांच कर रही है. इधर रविवार को फोगाट की बेटी यशोधरा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चंडीगढ़:

भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले में गोवा पुलिस जांच कर रही है. इधर रविवार को फोगाट की बेटी यशोधरा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद यशोधरा ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री हमारी मदद करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने हमें मदद का भरोसा दिया है. गौरतलब है कि सोनाली फोगाट की 22 अगस्त को मौत हो गयी थी. परिवार की मांग पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. 

इस बीच गोवा में विपक्षी कांग्रेस ने कथित हत्या की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है. गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता माइकल लोबो ने कहा कि कई नेताओं ने कहा कि उनकी (फोगाट की) मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. लेकिन आखिरकार यह खुलासा हुआ कि उनकी हत्या की गई है. प्रत्येक पहलू की जांच की जानी चाहिए. इस तरह के मामले की सीबीआई से जांच कराने की जरूरत है.''

ये भी पढ़ें -

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : गुलाम नबी आजाद ने छोड़ी कांग्रेस, चिट्ठी से पार्टी में सियासी भूचाल

Featured Video Of The Day
Mahakumbh: तन पर भस्म, गले में माला और हाथ में त्रिशूल-भाला, अखाड़े की पेशवाई के दौरान कैसा था नजारा
Topics mentioned in this article