दुखद संयोग! एक ही पार्टी के 3 नेताओं के बेटों की असमय मौत, रोड एक्सीडेंट ही थी वजह

बाप के कंधे पर जवान बेटे की अर्थी उठे, इससे बड़ा दुख क्या होगा. लोक जनशक्ति पार्टी के तीन नेताओं को अपने बेटे को कंधा देना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

यह कहानी आपको दिल दहला देगी...कुदरत का कहर कुछ ऐसा कि एक ही दल के तीन नेताओं के पुत्रों की असम मृत्यु हो जाए. मौत का कारण भी लगभग एक ही हो. यह जरा सुनने में अजीब लग रहा है लेकिन यह हकीकत है. लोक जनशक्ति पार्टी के तीन नेताओं को अपने बेटे को कंधा देना पड़ा. बाप के कंधे पर जवान बेटे की अर्थी उठे, इससे बड़ा दुख क्या होगा?

सांसद वीणा देवी के पुत्र की मौत
एलजेपी नेता रामा किशोर सिंह, सूरजभान सिंह, वीणा देवी के पुत्र की असमय मृत्यु हो चुकी है. बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार यानी 24 सिंतबर 2024 को हुए एक सड़क हादसे में लोक जनशक्ति पार्टी(आर) से वैशाली की सांसद वीणा देवी के पुत्र की मौत हो गई. यह सड़क हादसा मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र का है. बेटे की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है.

बाहुबली सूरजभान सिंह के बेटे की मौत
27 अक्टूबर 2018 को लोजपा के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. सूरजभान सिंह का बेटा आशुतोश कुमार नोएडा में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान रात के समय वो अपनी क्रेटा कार से कहीं जा रहे थे. तभी उनकी कार डिवाइडर टे टकरा गई और सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.

रामा सिंह की बेटे की हुई थी हादसे में मौत
28 मई 2017 को लोजपा के सांसद रहे रामा सिंह के बटे की यूपी के इलाहाबाद में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. राम किशोर उर्फ रामा सिंह के इकलौते बेटे राजीव कुमार सिंह होंडा सिटी कार से दिल्ली जा रहे थे. लेकिन उनकी कार  इलाहाबाद में हादसे का शिकार हुई और उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:- 
बिहार की सांसद वीणा देवी के बेटे की दर्दनाक मौत, जिसने सुना वह सांसद के घर दौड़ पड़ा, रातभर लगी रही भीड़

Featured Video Of The Day
Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने