CBI के कुछ अधिकारियों की TMC के साथ 'सांठगांठ' थी, इसलिए ED को बंगाल भेजा: दिलीप घोष

दिलीप घोष ने कहा कि सीबीआई के कुछ अधिकारियों और तृणमूल कांग्रेस के बीच सांठगांठ रहने के चलते कोयला घोटाला, मवेशी तस्करी मामला और स्कूल भर्ती अनियमितता की जांच में कोई नतीजा नहीं निकला है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
दिलीप घोष ने कहा कि CBI के कुछ अधिकारियों और तृणमूल कांग्रेस के बीच सांठगांठ थी.(फाइल)
कोलकाता:

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने रविवार को दावा किया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) के कुछ अधिकारियों की तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के साथ ‘सांठगांठ' थी, इसी कारण वित्त मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) को यहां भेजा. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घोष ने कहा कि सीबीआई के कुछ अधिकारियों और तृणमूल कांग्रेस के बीच सांठगांठ रहने के चलते कोयला घोटाला, मवेशी तस्करी मामला और स्कूल भर्ती अनियमितता की जांच में कोई नतीजा नहीं निकला है. 

उन्होंने दावा किया, "पश्चिम बंगाल में सीबीआई अधिकारियों के एक वर्ग और टीएमसी के बीच सांठगांठ रहने के चलते एजेंसी की जांच में कोई नतीजा नहीं निकला. जांच महीनों तक खींची गई."

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि सीबीआई के कुछ अधिकारियों को बंगाल से बाहर भेज दिया गया. 

लोकसभा सदस्य घोष ने कहा, ‘‘फिर ईडी ने वित्त मंत्रालय के निर्देश पर काम करना शुरू किया. दवा की खुराक बढ़ा दी गई. ईडी को पालतू स्वान की तरह काबू नहीं किया जा सकता.''

उन्होंने ईडी के आने के बाद कद्दावर लोगों की गिरफ्तारी के साथ जांच के गति पकड़ने का जिक्र करते हुए दावा किया कि ममता बनर्जी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 

घोष ने कहा, ‘‘ईडी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी. उसे पालतू स्वान की तरह वश में नहीं रखा जा सकता, जो खुद को नियंत्रित करने की कोशिश करने वालों के प्रति अपनी आंखें मूंद लेता है.'' उन्होंने संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘हॉरर्स ऑफ पार्टिशन' सेमिनार में यह कहा. 

वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि अपनी टिप्पणियों से घोष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कमतर कर रहे हैं, जिनके तहत सीबीआई काम करती है. टीएमसी के महासचिव कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार सीबीआई और ईडी का अपने विरोधियों के खिलाफ राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है. 

Advertisement

उल्लेखनीय है कि ईडी ने स्कूल भर्ती घोटाले में बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को, जबकि सीबीआई ने मवेशी तस्करी मामले में टीएमसी की बीरभूम जिला इकाई के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया है. 

ये भी पढ़ें:

* पार्टी बनाना या तोड़ना जांच एजेंसी का काम नहीं: बंगाल भर्ती घोटाले पर बोले बीजेपी नेता
* जम्मू-कश्मीर में बाहरी लोगों को वोट देने के अधिकार का मुद्दा गरमाया, गुपकार गठबंधन ने बुलाई बैठक
* जम्मू में 2 मकानों से 3 महिलाओं समेत 6 लोगों के शव बरामद, मृतकों में 5 एक ही परिवार के सदस्य

Advertisement

पार्टी बनाना या तोड़ना जांच एजेंसी का काम नहीं: बंगाल जॉब स्कैम पर बीजेपी नेता

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाले ने कबूला जुर्म | Hamas ने रिहा किए बंधक | RG Kar Rape Case Update