महाराष्ट्र के सोलापुर में असदुद्दीन ओवैसी को मंच पर नोटिस दिया गया.
सोलापुर:
सोलापुर पुलिस ने एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी को नोटिस दिया. खास बात यह है कि यह नोटिस भरे मंच पर दिया गया. ओवैसी सोलापुर मध्य विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार फारूक शाब्दी की प्रचार रैली में आए थे और मंच पर थे. इसी दौरान ओवैसी को नोटिस दिया गया.
पुलिस की ओर से नोटिस में ओवैसी को अपने भाषण में किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचाने और भड़काऊ भाषण नहीं देने की हिदायत दी गई है.
पुलिस ने भारतीय नागरिक संहिता की धारा 168 के तहत नोटिस जारी किया है.
Featured Video Of The Day
Pay Commission: कितनी बढ़ेगी आपकी इन-हैंड सैलरी? समझिए फिटमेंट फैक्टर का पूरा गणित














