आखिर बार-बार क्यों डाउन हो रहा एक्स? एलन मस्क बोले- साइबर अटैक हुआ

डाउनडिटेक्टर के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 52% समस्याएं वेबसाइट से संबंधित थीं, जबकि 41% समस्याएं ऐप से संबंधित थीं और 6% समस्याएं सर्वर कनेक्शन से संबंधित थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स (पूर्व में ट्विटर) सोमवार को अचानक डाउन हो गया, जिससे भारत में हजारों यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यूजर्स माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में असमर्थ हैं. यह समस्या दुनिया भर में कई उपयोगकर्ताओं को प्रभावित कर रही है. वही, एलन मस्क ने एक बयान जारी कर कहा है कि एक्स पर जोरदार साइबर अटैक हो रहा है.

एलन मस्क ने सोमवार को कहा कि उनके एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा साइबर हमला हुआ है, जिसके कारण भारत समेत दुनिया भर में लाखों उपयोगकर्ता इस लोकप्रिय प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में असमर्थ हैं. मस्क ने एक पोस्ट में कहा, "हम पर हर दिन हमला होता है, लेकिन यह बहुत सारे संसाधनों के साथ किया गया था या तो एक बड़ा, समन्वित समूह और/या एक देश इसमें शामिल है.

वास्तविक समय पर समस्याओं और सेवाएं बाधित होने पर नजर रखने वाली डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दोपहर साढ़े तीन बजे समस्याएं चरम पर थीं. इसमें भारतीय उपयोगकर्ताओं की ओर से लगभग 2,200 रिपोर्टें आईं और शाम साढ़े सात बजे फिर से समस्या बढ़ गयी। वेबसाइट पर 1,500 रिपोर्ट प्राप्त हुईं.

डाउनडिटेक्टर के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 52% समस्याएं वेबसाइट से संबंधित थीं, जबकि 41% समस्याएं ऐप से संबंधित थीं और 6% समस्याएं सर्वर कनेक्शन से संबंधित थीं. हालांकि, प्लेटफॉर्म ने अभी तक आउटेज के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. उल्लेखनीय है कि एलोन मस्क ने 2022 में लगभग 44 बिलियन डॉलर में एक्स (पूर्व में ट्विटर) का अधिग्रहण किया था.

डाउनडिटेक्टर ने बताया कि कुछ समय बाद समस्याओं को लेकर सूचना कम हो गईं. सेवाएं सामान्य होती दिख रही हैं. वैश्विक स्तर पर, प्रभाव की सीमा अधिक गंभीर थी. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में यह आंकड़ा 20,000 और ब्रिटेन में 10,000 था.

डाउनडिटेक्टर के अनुसार, लगभग 53 प्रतिशत समस्याएं वेबसाइट से संबंधित थीं, 41 प्रतिशत ऐप से और छह प्रतिशत सर्वर कनेक्शन समस्याओं से संबंधित थीं. व्यवधान के दौरान, उपयोगकर्ता ‘फीड' को रीफ़्रेश करने, पोस्ट डालने में असमर्थ थे. उन्हें ‘कुछ गलत हो गया, पुनः लोड करने का प्रयास करें' संदेश दिखाई दिये. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad का आरोप: 'चंदौली में Detain कर दिल्ली भेजा गया, UP में लोकतंत्र की हत्या..'
Topics mentioned in this article