करीब दो घंटे बाद दुनियाभर में व्हॉटसऐप (Whatsapp) की सेवा बहाल हो गई. इससे दुनिया भर के लोगों ने राहत की सांस ली. व्हॉट्सऐप की आज भारत में दोपहर 12.07 मिनट पर अचानक सेवा बाधित हो गई थी. इसके बाद से कस्टमर्स को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. अचानक सर्वर डाउन होने से यूजर्स न मैसेज भेज पा रहे थे और न ही रिसीव कर पा रहे थे. यही हाल दुनिया भर के देशों में दिखा. दोपहर 1 बजे तक दुनिया भर में लोग इसे लेकर सोशल मीडिया पर मुखर हो गए. व्हॉट्सऐप के इतिहास में इससे पहले कभी इतने लंबे समय तक वैश्विक रूप से सेवा बाधित नहीं रही थी. दोपहर 2.15 पर सेवा बहाल हुई.
व्हॉट्सऐप के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा के प्रवक्ता ने सेवा बाधित होने पर कहा कि हम जल्द से जल्द सेवा बहाल करने पर काम कर रहे हैं. हम जानते हैं कि वर्तमान में कुछ लोगों को संदेश भेजने में परेशानी हो रही है. व्हॉट्सऐप के दुनिया भर 200 करोड़ यूजर्स हैं.
इसी बीच, दुनिया भर में लोग सोशल मीडिया पर व्हॉट्सऐप का मीम्स भी बना रहे थे. इसके जरिए लोग तरह-तरह से व्हॉट्सऐप का मजाक बना रहे थे. सोशल मीडिया पर यह सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा था.
ये भी पढ़ें :
- दिल्ली : प्रतिबंध के बावजूद कई इलाकों में दीवाली पर जमकर आतिशबाज़ी, हवा हुई जहरीली
- चक्रवात 'सितरंग' ने बांग्लादेश में ली 7 लोगों की जान, देश के इन राज्यों में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट'
- "सबसे बड़ा सौभाग्य" : कंजरवेटिव पार्टी नेता के रूप में अपने पहले संबोधन में बोले ऋषि सुनक
ब्रिटेन के अगले PM होंगे ऋषि सुनक, कहा- मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य