ग्रेटर नोएडा: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रोहित भाटी की कार एक्सीडेंट में मौत, दोनों दोस्त घायल

पुलिस के अनुसार, हादसे के दौरान रोहित भाटी खुद अपनी मारुति स्विफ्ट कार चला रहे थे. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके दोस्त मनोज और आतिश दोनों जख्मी हो गए. गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले भाटी फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खासे लोकप्रिय थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भाटी फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खासे लोकप्रिय थे.
नई दिल्ली:

ग्रेटर नोएडा में एक भीषण सड़क हादसे में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रोहित भाटी की मौत हो गई है. 25 वर्षीय रोहित भाटी हादसे के दौरान अपने दो दोस्तों के साथ कार में सवार थे. ग्रेटर नोएडा में उनकी तेज रफ्तार कार एक पेड़ से टकरा गई, जिससे ये हादसा हुआ. हादसे में भाटी के दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. 

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रोहित भाटी उर्फ ​​राउडी भाटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके एक दोस्त का ग्रेटर नोएडा और दूसरे दोस्त का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

स्थानीय बीटा 2 पुलिस के प्रभारी अनिल कुमार ने कहा, "रिपोर्ट के मुताबिक, भाटी अपने दोस्तों के साथ एक पार्टी से लौट रहे थे. सोमवार सुबह करीब 3 बजे चुहड़पुर अंडरपास के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. जाहिर तौर पर कार चलाने वाला तेज रफ्तार की वजह से मोड़ को समझ नहीं पाया होगा और ये एक पेड़ से जा टकराई." 

पुलिस के अनुसार, हादसे के दौरान रोहित भाटी खुद अपनी मारुति स्विफ्ट कार चला रहे थे. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके दोस्त मनोज और आतिश दोनों जख्मी हो गए. 

रोहित भाटी बुलंदशहर के थे, लेकिन कई सालों से ग्रेटर नोएडा के ची सेक्टर में रह रहे थे. गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले भाटी फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खासे लोकप्रिय थे. उनके वीडियो पोस्ट पर हजारों कमेंट्स आते थे. भाटी के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स थे.

भाटी की मौत की खबर फैलने के बाद उनके कई प्रशंसकों ने अंतिम संस्कार की रील और वीडियो पोस्ट किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Advertisement


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Canada में भारतीय गैंगस्टरों का खूनी खेल, Rohit Godara Gang की फायरिंग Lawrence Bishnoi Gang पर हमला
Topics mentioned in this article