पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट दोबारा बैन! सबा कमर से दानिश तैमूर, तक इन पर एक्शन

2 जुलाई को पाकिस्तानी एक्टर मावरा होकेन, सबा कमर, अहद रजा मीर, यमना जैदी और दानिश तैमूर के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ओपन दिखाई दिए. लेकिन 3 जुलाई को ये सभी वापस बैन हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तानी एक्टर्स और क्रिकेटरों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में 24 घंटे बाद फिर से बैन हुए हैं.
  • मावरा होकेन, सबा कमर, और अन्य के अकाउंट पहले खोले गए थे, लेकिन अब उपलब्ध नहीं हैं.
  • यूट्यूब पर शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर के चैनल अभी भी भारतीय दर्शकों के लिए खुले हैं.
  • फवाद खान और माहिरा खान जैसे एक्टर्स के अकाउंट अभी भी भारत में बैन हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

कई पाकिस्तानी एक्टर्स और क्रिकेटरों के सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में ओपन किए जाने के 24 घंटे के अंदर दोबारा बैन कर दिया गया है. एक दिन पहले बुधवार को, पाकिस्तानी एक्टर मावरा होकेन, सबा कमर, अहद रजा मीर, यमना जैदी और दानिश तैमूर के इंस्टाग्राम अकाउंट दिखने लगे थे यानी बैन हट गया था. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही ये सारे अकाउंट एक बार फिर बैन दिख रहे हैं. इन्हें खोलने पर स्क्रीन पर लिखा आ रहा है कि ये अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस सामग्री को प्रतिबंधित करने के कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है. इसके अलावा बुधवार को पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल भी भारत में खुलने लगे थे. खबर लिखे जाने तक ये दोनों चैनल अभी भी यूट्यूब पर खुल रहे थे. 

हालांकि, फवाद खान, माहिरा खान और हनिया आमिर जैसे अन्य पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट कल भी भारत में बैन थे और अभी भी बैन हैं.

मशहूर पाकिस्तानी शो होस्ट करने वाले कई यूट्यूब चैनलों पर भी बैन लगाया गया था. हालांकि, लगभग दो महीने के बाद, (स्टोरी फाइल करने तक) हम टीवी, एआरवाई डिजिटल और हर पल जियो जैसे एंटरटेन्मेंट चैनल भारत में यूट्यूब पर चल रहे हैं.

क्यों बैन हुए अकाउंट

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर, कई पाकिस्तानी हस्तियों ने भारत और भारतीय सशस्त्र बलों की आलोचना की थी, जिसके कारण भारत सरकार ने भारत में सभी प्रमुख पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट को जियोब्लॉक कर दिया था.

गौरतलब है कि मई में, सरकार ने भारत में सभी ओटीटी प्लेटफार्मों, मीडिया स्ट्रीमिंग सेवाओं और डिजिटल प्लेटफॉर्म को पाकिस्तान से आने वाली वेब सीरिज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य मीडिया कंटेंट को बंद करने का निर्देश दिया था. सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के भाग II के तहत जारी 8 मई, 2025 की एडवाइजरी ने प्रकाशकों और मध्यस्थों को उनके दायित्व की याद दिलाई कि "यह सुनिश्चित करें कि होस्ट या स्ट्रीम किए गए कंटेंट से भारत की संप्रभुता, अखंडता, राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा न हो."

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार का 'संग्राम' वार-पलटवार! किसने क्या कहा? | Tejashwi Yadav | RJD | BJP