मध्य प्रदेश में तस्करों ने नदी की धारा के जरिए लकड़ियों के लट्ठों को दूसरी जगह भेजा

वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस घटना में तेंदूखेड़ा के उप वन रेंजर और कुछ कर्मचारियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई है क्योंकि नरसिंहपुर जिले के एलनपुर वन बीट से बारांझ नदी में बहते लकड़ी के इन 52 लट्ठों को जब्त कर अपने वरिष्ठों को बताए बिना वन रक्षक के स्थान पर छिपा दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बहते हुए लकड़ी के लट्ठों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
नरसिंहपुर:

मध्य प्रदेश में तस्करों द्वारा नदी की धारा के जरिए सागर जिले से लकड़ी के लट्ठों को नरसिंहपुर जिले के वन क्षेत्र में ले जाने का मामला सामने आया है. बहते हुए लकड़ी के लट्ठों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस घटना में तेंदूखेड़ा के उप वन रेंजर और कुछ कर्मचारियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई है क्योंकि नरसिंहपुर जिले के एलनपुर वन बीट से बारांझ नदी में बहते लकड़ी के इन 52 लट्ठों को जब्त कर अपने वरिष्ठों को बताए बिना वन रक्षक के स्थान पर छिपा दिया था.

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने वन रक्षकों के पास से लकड़ियों के इन लट्ठों को बरामद किया. उन्होंने बताया कि मामले में जांच के आदेश दिये गये हैं.

VIDEO: छत्तीसगढ़ की बलोदा बाजार जेल में जैविक खेती के गुर सीख रहे कैदी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDA में सीट शेयरिंग के बीच Jitan Ram Manjhi का बड़ा बयान