राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर स्मृति ईरानी का तंज-कांग्रेस ने अमेठी में मतदान से पहले ही अपनी हार मान ली

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन दाखिल करने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘लोगों को पता है कि जिसे अमेठी ने स्वीकार नहीं किया और वह वायनाड भाग गया, वह कभी पूरी तरह से रायबरेली का नहीं हो पाएगा.’’

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की अमेठी में जीत का सिलसिला तोड़ दिया था.
अमेठी (उप्र):

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कहा कि अमेठी में चुनावी मैदान में गांधी परिवार के किसी सदस्य का नहीं होना, यह संकेत है कि कांग्रेस ने मतदान से पहले ही हार स्वीकार कर ली है. अमेठी से निवर्तमान सांसद ईरानी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गांधी परिवार का अमेठी में चुनावी मैदान में नहीं होना, इस बात का स्पष्ट संकेत है कि कांग्रेस ने सीट पर मतदान से पहले ही अपनी हार मान ली है.'' उन्होंने यह टिप्पणी कांग्रेस के करीबी के.एल. शर्मा द्वारा अमेठी सीट से नामांकन दाखिल किए जाने के संबंध में की.

गांधी परिवार का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा, ‘‘अगर उन्हें लगता कि इस सीट पर जीत की कोई उम्मीद है तो वे यहां से चुनाव लड़ते, न कि अपना प्रतिनिधि उतारते.'' उन्होंने दावा किया कि 20 मई को जब मतदान होगा तो वह इस निर्वाचन क्षेत्र में फिर से जीत हासिल करेंगी.

ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन दाखिल करने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘लोगों को पता है कि जिसे अमेठी ने स्वीकार नहीं किया और वह वायनाड भाग गया, वह कभी पूरी तरह से रायबरेली का नहीं हो पाएगा.'' उन्होंने कहा, ‘‘सवाल यह भी है कि उन्होंने (राहुल गांधी) वायनाड में कहा था कि यह (वायनाड) उनका परिवार है. अब वह आज रायबरेली में क्या कहेंगे?'' राहुल गांधी अमेठी से तीन बार सांसद रह चुके हैं.

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में ईरानी ने राहुल गांधी की जीत का सिलसिला तोड़ दिया था और गांधी को 55,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था. एक सवाल के जवाब में ईरानी ने कहा कि अब जब नरेंद्र मोदी सरकार में अमेठी के लोगों ने विकास देखा तो वे हैरान हैं कि पिछले 50 वर्षों में ऐसा क्यों नहीं हुआ? उन्होंने कहा, ‘‘अमेठी के लोग पूछ रहे हैं कि 50 वर्षों में गांधी परिवार ने क्षेत्र को इतना नुकसान क्यों पहुंचाया?''

Advertisement

ईरानी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने पहले ही कहा था कि वायनाड का चुनाव संपन्न होने के बाद राहुल गांधी एक सुरक्षित सीट की तलाश करेंगे क्योंकि वह वायनाड में हार रहे हैं और आज उनकी बात सही साबित हो रही है.'' राहुल गांधी केरल के वायनाड से निवर्तमान सांसद हैं और इस चुनाव में भी वह फिर से इसी सीट से मैदान में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
इंटरनेशनल स्कूलों का इतना क्रेज क्यों? देखिए ये EXCLUSIVE Report | NDTV India
Topics mentioned in this article