टॉयलेट में पी सिगरेट... फिर की प्लेन का गेट खोलने की कोशिश, एयर इंडिया की फ्लाइट में US नागरिक ने किया खूब हंगामा

पुलिस ने कहा, "हमने आरोपी के नमूने को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है ताकि पुष्टि की जा सके कि वह नशे की हालत में था या मानसिक रूप से परेशान था."

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आरोपी भारतीय मूल का है लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका का नागरिक है.
मुंबई:

फ्लाइट के बाथरूम में धूम्रपान करने और अन्य यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक अमेरिकी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस ने रविवार को ये जानकारी दी और बताया कि 37 वर्षीय रमाकांत के खिलाफ मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन ने 11 मार्च को उड़ान के बीच में असुविधा पैदा करने के लिए मामला दर्ज किया है. आरोपी एयर इंडिया की लंदन-मुंबई वाली उड़ान में यात्रा कर रहा था.

मुंबई पुलिस के अनुसार, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 336, विमान अधिनियम 1937, 22, 23 और 25 (धूम्रपान के लिए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. एयर इंडिया के क्रू मेंबर ने सहार पुलिस को बताया कि उड़ान में धूम्रपान की अनुमति नहीं होती है. आरोपी जब बाथरूम में गया तो अलार्म बजने लगा और हम सभी चालक दल बाथरूम की ओर भागे. हमने देखा कि उसके हाथ में एक सिगरेट थी. हमने तुरंत उसके हाथ से सिगरेट फेंक दी. फिर उसने सभी क्रू मेंबर्स पर चिल्लाना शुरू कर दिया. किसी तरह हम उसे सीट पर ले गए. लेकिन कुछ देर बाद उसने विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की. उसके व्यवहार से सभी यात्री डर गए और वह फ्लाइट में नौटंकी करने लगा. वह हमारी बात सुनने को तैयार नहीं था और चिल्ला रहा था. फिर हमने उसके हाथ-पैर बांध दिए और उसे सीट पर बिठा दिया. आरोपी फिर अपना सिर पीटने लगा.

गन कल्चर के खिलाफ पंजाब की मान सरकार की बड़ी कार्रवाई : 813 हथियारों के लाइसेंस रद्द

पुलिस ने कहा, "यात्रियों में एक व्यक्ति डॉक्टर था. उसने आकर उसकी जांच की. फिर रमाकांत ने कहा कि उसके बैग में कुछ दवा है, लेकिन बैग की जांच करने पर एक ई-सिगरेट बरामद हुई." फ्लाइट के लैंड होने के बाद यात्री रमकांत को सहार पुलिस को सौंप दिया गया. उसे हिरासत में लेकर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार आरोपी भारतीय मूल का है लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका का नागरिक है और उसके पास अमेरिकी पासपोर्ट है.

Advertisement

पुलिस ने कहा, "हमने आरोपी के नमूने को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है ताकि पुष्टि की जा सके कि वह नशे की हालत में था या मानसिक रूप से परेशान था."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 | BJP ने जारी किया संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा | NDTV India