'शाहबुद्दीन जिंदाबाद के लगवाए नारे, फिर भड़की मुहर्रम में हिंसा...' बीजेपी ने तेजस्वी यादव को घेरा

बिहार में नई सियासत मुहर्रम हिंसा को लेकर शुरू हो गई है. अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि तेजस्वी के नारे लगवाने के तुरंत बाद ही बिहार में अराजक तत्वों ने मुहर्रम के जुलूस की आड़ में हिंदू समाज पर हमले शुरू कर दिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुहर्रम में हिंसा पर सियासी घमासान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार में गोपाल खेमका की हत्या के बाद राजनीतिक माहौल गर्म है.
  • नीतीश सरकार पर विपक्ष और सहयोगियों का दबाव बढ़ रहा है.
  • बीजेपी तेजस्वी यादव के बयान को मुहर्रम हिंसा से जोड़ रही है.
  • मोतिहारी में मुहर्रम के दौरान अजय यादव की हत्या हुई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

बिहार में गोपाल खेमका हत्याकांड  के बाद अब मुहर्रम पर हुई हिंसा को लेकर पटना से दिल्ली तक राजनीतिक गर्म है. मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की पटना के पॉश इलाके में हत्या को लेकर नीतीश सरकार विपक्ष के अलावा अपनों के ही निशाने पर है. चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा चुके हैं. वहीं अब बिहार में नई सियासत मुहर्रम हिंसा को लेकर शुरू हो गई है. बीजेपी इसको लेकर तेजस्वी को घेर री है. अमित मालवीय ने ट्वीट कर मुहर्रम हिंसा के लिए तेजस्वी यादव के हाल ही में मंच से शाहबुद्दीन ज़िंदाबाद के नारे को जिम्मेदार ठहराया. 

अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि तेजस्वी के नारे लगवाने के तुरंत बाद ही बिहार में अराजक तत्वों ने मुहर्रम के जुलूस की आड़ में हिंदू समाज पर हमले शुरू कर दिए. मोतिहारी में ऐसी ही एक घटना में अजय यादव की नृशंस हत्या कर दी गई. तेजस्वी यादव, जो स्वयं यादव समाज से आते हैं, ने अब तक इस हत्या पर एक शब्द नहीं बोला. क्या राजद की राजनीति में मुस्लिम तुष्टीकरण इतना हावी हो गया है कि यादव समाज की जान की कोई कीमत ही नहीं रह गई? मुहर्रम के नाम पर हाल के दिनों में बिहार के कई जिलों में हुई हिंसा उसी शाहबुद्दीनवादी मानसिकता का परिणाम है, जिसे तेजस्वी यादव मंच से महिमामंडित कर रहे हैं.

बिहार के गोपालगंज और कटिहार जिलों में रविवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान झड़पें हुईं.  पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गोपालगंज में मुहर्रम जुलूस के दौरान करतब दिखाने को लेकर दो गुटों के सदस्यों के बीच झड़प में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि यह घटना दोपहर में मांझा इलाके में हुई. जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने बताया, ‘जुलूस में शामिल दो अखाड़ों के लोग करतब दिखाने को लेकर आपस में भिड़ गए. एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं. उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके और हिंसा के दौरान कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की गई.
 

Featured Video Of The Day
Stray Dogs: शहर-शहर खूंखार कुत्तों का अटैक, Supreme Court के फैसले के बाद Dog Lovers vs Victims!
Topics mentioned in this article