क्‍लास मिस की, कोर्स बीच में छोड़ा तो कैंसिल कर देंगे वीजा...अमेरिका ने भारतीय छात्रों को दी चेतावनी

दूतावास की एडवायजरी में इस बात पर जोर दिया गया है कि छात्र का स्टेटस बनाए रखना केवल पढ़ाई के लिए ही नहीं बल्कि अमेरिका में शैक्षणिक और व्यावसायिक अवसरों को पाने के लिए भी जरूरी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत में अमेरिकी दूतावास ने संयुक्त राज्य अमेरिका में पढ़ रहे भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को कड़ी चेतावनी जारी की है. 27 मई, 2025 को X पर एक पोस्ट के जरिए, दूतावास ने वीजा नियमों का सख्ती से पालन करने के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को याद दिलाया कि इसका पालन न करने पर वीजा रद्द हो सकता है और भविष्य में अमेरिकी वीजा प्राप्त कर पाना उनके लिए मुश्किल हो सकता है. यह मैसेज उन सभी स्टूडेंट्स के लिए है जरूरी है जो हर साल अमेरिका में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए जाते हैं. 

दूतावास की एडवायजरी में इस बात पर जोर दिया गया है कि छात्र का स्टेटस बनाए रखना केवल पढ़ाई के लिए ही नहीं बल्कि अमेरिका में शैक्षणिक और व्यावसायिक अवसरों को पाने के लिए भी जरूरी है. दूतावास ने खासतौर पर उन चीजों के बारे में बात की जिनकी वजह से स्टूडेंट्स का विजा कैंसिल हो सकता है. जैसे कि डॉप आउट, क्लास बंक करना या फिर स्कूल को बताए बिना ही अपने प्रोग्राम को छोड़ देना. पोस्ट में चेतावनी दी गई है कि, अगर आप ड्रॉप आउट करते हैं, क्लास बंक करते हैं या फिर बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं और स्कूल को इसकी जानकारी नहीं देते हैं तो इससे छात्रों का वीजा निरस्त किया जा सकता है. 

Advertisement

इन उल्लंघनों के परिणाम तत्काल निरस्तीकरण से कहीं आगे तक फैले हुए हैं; छात्रों को भविष्य में अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करते समय महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जो संभावित रूप से उनके करियर प्लैन को प्रभावित कर सकता है. 

Advertisement

यह चेतावनी F-1 वीज़ा के तहत लगाई गई सख्त शर्तों के मद्देनजर हैं, जिसके तहत अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विज़िटर प्रोग्राम (SEVP) के तहत पूरा कोर्स लोड और नियमित उपस्थिति बनाए रखना आवश्यक है. इन शर्तों का उल्लंघन करने पर उन्हें प्रोग्राम से हटाया जा सकता है और देश में छात्र की कानूनी स्थिति को ख़तरे में डाला जा सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
कहीं आप भी सोशल Websites पर Dark Patterns के शिकार तो नहीं हुए? | NDTV Xplainer