बिहार: सीतामढ़ी में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत

स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात को तीन लोगों की मौत हुई थी, जिनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. अन्‍य तीन लोगों की मौत शनिवार सुबह हुई. हालांकि पुलिस का कहना है कि तीन लोगों की ही मौत हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्‍मक)
पटना:

बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से 6 लोगों की मौत की खबर है. मृतकों के परिवारों का कहना है कि गुरुवार शाम को सभी ने एक साथ शराब पी थी. शुक्रवार सुबह सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. इलाज के दौरान एक-एक कर सभी की मौत हो गई. इनमें से तीन लोगों की मौत शुक्रवार को और 3 लोगों की मौत शनिवार को हुई हैं. यह मौतें तीन गांवों में हुई है. तीनों गांव आसपास ही हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी तक तीन लोगों की मौत की ही पुष्टि की है. 

सीतामढ़ी के एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि 3 लोगों की मौत हुई है. मामला संदिग्ध है और फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. 

स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात को तीन लोगों की मौत हुई थी, जिनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. अन्‍य तीन लोगों की मौत शनिवार सुबह हुई. हालांकि पुलिस का कहना है कि तीन लोगों की ही मौत हुई है. 

Advertisement

जहरीली शराब से मौत के बाद एसपी के साथ बाजपट्टी थाना, पुपरी एसडीपीओ समेत अन्य पुलिस बल कैंप कर रहे हैं. 

Advertisement
निजी अस्‍पताल में चल रहा था इलाज 

गांव वालों ने बताया कि गुरुवार शाम को सभी एक साथ शराब पीने गए थे. इसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई. सभी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. 

Advertisement
इन छह लोगों की हुई मौत 

जहरीली शराब के सेवन से बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सोलमन टोला के रामबाबू रॉय, बिक्रम कुमार, नरहा कला के महेश रॉय, अवधेश रॉय, बाबू नरहर गांव के संतोष महतो और रौशन कुमार की मौत हुई है. 

Advertisement
अवैध शराब बेचने वाले दो गिरफ्तार 

पुपरी अनुमंडल पुलिस अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी के नेतृत्व में उक्त इलाके में छापामारी की गई है और अवैध शराब बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. कुमार के अनुसार गिरफ्तार लोगों के पास से कुछ सामग्री भी बरामद की गई है. 

ये भी पढ़ें :

* "छोटा भाई अभी तक तो जिंदा है, लेकिन...": NDTV से उत्‍तराखंड टनल में फंसे श्रमिक के भाई ने कहा
* राज्यपाल के हस्ताक्षर होते ही बिहार में आरक्षण संशोधन बिल लागू हो जाएगा : नीतीश कुमार
* यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस में लगी आग, छठ पूजा के लिए दिल्ली से दरभंगा जा रहे थे यात्री

Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: ISRO की Satellite Images ने दिखाई म्यांमार में भूकंप की बर्बादी, सब कुछ तबाह
Topics mentioned in this article