छत्तीसगढ़ में पिकअप और ट्रक की टक्कर में पांच महिलाओं समेत छह की मौत, 21 घायल

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक सड़क दुर्घटना में पांच महिलाओं समेत छह लोगों की मौत (Death) हो गई है. रविवार देर रात ट्रक और पिकअप (Pick up) वाहन के बीच टक्कर हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
छत्तीसगढ़ में पिकअप और ट्रक की टक्कर में पांच महिलाओं समेत छह की मौत हो गई है. (फाइल फोटो)
बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़).:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार जिले में एक सड़क दुर्घटना में पांच महिलाओं समेत छह लोगों की मौत (Death) हो गई और 21 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गौड़ा पुलिया के करीब रविवार देर रात ट्रक और पिकअप वाहन के बीच हुई टक्कर में पांच महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बलौदाबाजार थाना क्षेत्र के लटुआ गांव निवासी ये लोग परसदा गांव में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे. उन्होंने कहा कि देर रात जब वे गौड़ा पुलिया के करीब पहुंचे तब उनका वाहन ट्रक से टकरा गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया इस घटना में पिकअप वाहन में सवार पांच महिलाओं और छह वर्ष के एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई तथा 21 अन्य घायल हो गए। घायलों में से पांच की हालत गंभीर है.

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल पांच ग्रामीणों को इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया है। वहीं 16 अन्य घायलों का बलौदाबाजार के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मृत्यु पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें :  

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के Terrorist के घर हुआ Blast, ये जानकारी आई सामने | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article