राजस्थान: बाड़मेर के पास सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, 22 घायल

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के अनुसार, यह हादसा बस और एक अन्य वाहन के बीच टक्कर से हुआ. टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिससे छह यात्रियों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
बाड़मेर:

राजस्थान के बाड़मेर जिले में बुधवार को सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए. जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के अनुसार, यह हादसा बस और एक अन्य वाहन के बीच टक्कर से हुआ. टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिससे छह यात्रियों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए.

स्कूटर पर पटाखे ले जाते वक्त हुआ विस्फोट, पिता पुत्र की मौके पर ही मौत, घटना CCTV में कैद

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में बाड़मेर के जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर उन्हें राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देश दिए गए हैं. घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा.

चलती ट्रेन से उतरने के दौरान फिसला महिला का पैर, जवानों ने ऐसे बचाई जान

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IPL 2025: 14 साल के Vaibhav Suryavanshi ने तोड़ डाले बड़े दिग्गजों के रिकॉर्ड, लगाया धुआंधार शतक
Topics mentioned in this article