कर्नाटक के शिवमोगा में स्थिति शांतिपूर्ण: गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र

कर्नाटक (Karnataka) के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने गुरुवार को कहा कि शिवमोगा (Shivamogga) में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. शिवमोगा में इस सप्ताह की शुरुआत में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या के बाद पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई थी

Advertisement
Read Time: 6 mins
बेंगलुरु:

कर्नाटक (Karnataka) के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने गुरुवार को कहा कि शिवमोगा (Shivamogga) में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. शिवमोगा में इस सप्ताह की शुरुआत में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या के बाद पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई थी. ज्ञानेंद्र ने कहा कि बजरंग दल (Bajrang Dal) के 28 वर्षीय एक कार्यकर्ता की हत्या के सिलसिले में पुलिस गिरफ्तार किये गये आठ लोगों और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि सांप्रदायिक संगठनों की संलिप्तता सहित सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है.

कर्नाटक: बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के मामले में दो और व्यक्ति गिरफ्तार

उन्होंने कहा, ‘‘शिवमोगा में स्थिति नियंत्रण में है...मैं अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से स्थिति का जायजा लेने के लिये वहां जा रहा हूं, स्थिति शांतिपूर्ण हैं.'' ज्ञानेंद्र ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए हत्या और उसके बाद हुई हिंसा को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया और कहा कि मृतक के परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों को दंडित करने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, सरकार आपके साथ है और पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करेगी.''

कर्नाटक में प्रदर्शन जारी, बजरंग दल के सदस्‍य की हत्‍या के मामले में 3 गिरफ्तार: 10 बड़ी बातें

उन्होंने कहा कि हत्या के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य लोगों से पूछताछ जारी है. गौरतलब है कि शिवमोगा के सीगेहट्टी के रहने वाले हर्ष को रविवार रात लोगों के एक समूह ने घातक हथियारों से हमला कर घायल कर दिया था, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

कर्नाटक के शिमोगा में हिंसा के बाद 26 फरवरी तक कर्फ्यू बढ़ाया गया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump Assassination Attempt: Donald Trump पर फिर हमले की कोशिश या चाल?
Topics mentioned in this article