"स्थिति खराब है": बेंगलुरु में बाढ़ के बीच CEO के परिवार को ट्रेक्टर से किया गया रेस्क्यू

'अनएकेडमी' के CEO गौरव मुंजाल ने परिवार के रेस्क्यू को लेकर एक ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मेरे परिवार और पेट को मेरी सोसाइटी से एक ट्रेक्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बेंगलुरु में बाढ़ से बुरा हाल, 'अनएकेडमी के सीईओ' के परिवार को किया गया रेस्क्यू
नई दिल्ली:

बेंगलुरु (Bengaluru) इन बाढ़ से जूझ रहा है. बीते कई दिनों से शहर और आसपास के इलाकों में हो रही बारिश ने हालात को और बदतर बना दिया है. प्रशासन प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशों में जुटा है. मंगलवार को 'अनएकेडमी' के CEO ने अपने परिवार और उनके पेट को रिस्क्यू किए जाने का एक वीडियो सोशल साइट पर साझा किया. 'अनएकेडमी' के CEO गौरव मुंजाल ने परिवार के रेस्क्यू को लेकर एक ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मेरे परिवार और पेट को मेरी सोसाइटी से एक ट्रेक्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया. फिलहाल बाढ़ की वजह से मेरी सोसाइटी में पानी भर चुका है. हालात खराब हैं, अपना ध्यान रखें. अगर आपको कोई मदद की जरूरत हो तो मुझे डीएम जरूर करे. मैं मदद करने की हर संभव कोशिश करूंगा. 

बेंगलुरू में भारी बारिश (heavy rainfall) के बाद भीषण जलभराव के साथ, शहर के कई आईटी पेशेवरों (IT professionals) , जिन्हें भारत की सिलिकॉन वैली (India's Silicon Valley) के रूप में जाना जाता है. बाढ़ की वजह से आलम कुछ ऐसा है कि इन कर्मचारियों को अपने ऑफिस तक पहुंचने के लिए ट्रैक्टर की सवारी का सहारा लेना पड़ रहा है. जी हां, कर्मचारी ट्रैक्टर से ऑफिस जा रहे हैं. एचएएल हवाई अड्डे के पास यमलूर जलमग्न हो गया था और जिसकी वजह से आस-पास की आईटी कंपनियों के कई कर्मचारियों को ट्रैक्टर से अपने ऑफिस तक जाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

Advertisement

एक आईटी फर्म की एक महिला कर्मचारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "हम अपने ऑफिस से इतनी छुट्टियां नहीं ले सकते हैं, हमारा काम प्रभावित हो रहा है. हम ट्रैक्टरों के लिए हमें 50 रुपये किराए में जाने का इंतजार कर रहे हैं."

Advertisement

Advertisement

इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आईटी कंपनियों को बेंगलुरु में बारिश और जलभराव के कारण 225 करोड़ रुपये के अनुमानित नुकसान पर चर्चा का आश्वासन दिया है.

Advertisement

बोम्मई ने एएनआई को बताया, "हम आईटी कंपनियों को बुलाएंगे और उनके साथ जलभराव के कारण होने वाली समस्याओं के बारे में बात करेंगे. हम मुआवजे और बारिश के कारण हुए अन्य नुकसान पर भी चर्चा करेंगे."

Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Death: 72 साल की उम्र में लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन | Chhath Puja
Topics mentioned in this article