उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की सबसे हाईप्रोफाइल सीट कही जाने वाली सीसामऊ सीट (Sisamau Vidhan Sabha) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का किला मानी जाती है. यहां से पिछले दो बार के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.
बात करें अगर 2017 के विधानसभा चुनाव की तो यहां से समाजवादी पार्टी के हाजी इरफान सोलंकी (Haji Irfan Solanki) ने 73030 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी के सुरेश अवस्थी (Suresh Awasthi) को मात दी थी. वहीं बहुजन समाज पार्टी के नंद लाल कोरी तीसरे स्थान पर रहे थे.
2012 में इस सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हाजी इरफान सोलंकी जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 56496 वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हनुमान स्वरूप मिश्रा (Hanuman Swarup Mishra) कुल 36833 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. उन्हें 19663 मतों से हार का सामना करना पड़ा.
वहीं 2007 और 2002 में यहां कांग्रेस के संजीव दरियाबादी ने जीत दर्ज की थी.
इस बार के चुनाव के लिए तीन बार के विधायक और विधान परिषद के सदस्य और भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई को सीसामऊ विधानसभा से टिकट दिया गया है. 2017 में आर्यनगर से चुनाव लड़ने वाले विश्नोई उपविजेता रहे थे, उन्हें सपा के अमिताभ बाजपेयी से हार का सामना करना पड़ा था.
वहीं, सपा ने एक बार फिर इरफान सोलंकी पर भरोया जताया है. सोलंकी 2007 से समाजवादी पार्टी से विधायक है. इरफान के पिता स्वर्गीय हाजी मुस्ताक सोलंकी विधायक रह चुके हैं.