देश की राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल को रविवार सुबह 4:15 बजे पांच मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इससे पहले, शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल ने शनिवार को रात 10:30 बजे एक अन्य जीवन रक्षा संदेश (SOS) भेजते हुए कहा था कि उसके पास केवल करीब 45 मिनट तक आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन बची है और 100 से अधिक मरीजों का जीवन जोखिम में है. आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक राघव चड्ढा की मदद से शनिवार देर रात करीब 12:20 बजे अस्पताल को एक टैंकर मिला जिससे एक मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली. अस्पताल के एक प्रवक्ता ने देर रात करीब 12:45 बजे कहा, ‘‘यह ऑक्सीजन दो घंटे तक चलेगी.'' प्रवक्ता ने कहा कि सर गंगाराम अस्पताल को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाला प्रमुख आपूर्तिकर्ता फरीदाबाद में है जिसे तड़के तीन बजे से पहले एक टैंकर भेजना है.
ऑक्सीजन की सुविधा वाले 500 बेड्स के साथ फिर खुलेगा सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर
उन्होंने बताया कि आखिरकार सुबह चार बजकर 15 मिनट पर टैंकर पहुंच गया और उससे पांच मीट्रिक टन ऑक्सीजन दी. पिछले तीन दिनों में यह अस्पताल को मिली सबसे अधिक ऑक्सीजन है. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह ऑक्सीजन 11 से 12 घंटे तक चलेगी. लंबे वक्त के बाद ऑक्सीजन पूरे दबाव पर काम कर रही है.''
कोविड-टीके की लागत राज्य सरकारें नहीं केन्द्र वहन करे: अरविन्द सुब्रमण्यनन
गौरतलब है कि देश में कोरोना के केसों के बढ़ने के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं पर दबाव बढ़ा है और अस्पताल दवाओं, बेड्स तथा ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं. महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली और यूपी इस समय कोरोना के सबसे प्रभावित राज्यों में हैं. देश की राजधानी दिल्ली बात करें तो यहां अप्रैल माह में केसों की संख्या लगातार बढ़ी है. 19-24 अप्रैल के बीच रोज़ाना 25,220 औसत मामले सामने आए, जबकि इस दौरान रोज़ाना लगभग 296 मरीज़ों की मौत हुई और औसत पॉजिटिविटी रेट 31.85% रहा.