7 hours ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्काईरूट एयरोस्पेस के इन्फिनिटी कैंपस का उद्घाटन करेंगे और विक्रम-I रॉकेट का अनावरण करेंगे. पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को खुली चुनौती दे दी है. उधर, SIR के काम में जुटे बीएलओ काम के बोझ तले दबे नजर आ रहे हैं, जो बड़ा मुद्दा बन रहा है. बिहार में गृह मंत्रालय सम्राट चौधरी के हाथों में आते ही वहां, भी यूपी मॉडल देखने को मिल रहा है. सम्राट चौधरी ने साफ कर दिया है कि अपराधियों के लिए बिहार में अब कोई जगह नहीं है. इधर, पटना में बुलडोजर चलना भी शुरू हो गया है. पटना जिला प्रशासन ने सड़कों पर अवैध अतिक्रमण और अनधिकृत निर्माण के खिलाफ ऑपरेशन बुलडोजर शुरू किया है. इस कार्रवाई के तहत कई अवैध निर्माण, अस्थायी और स्थायी, ध्वस्त कर दिए गए. सरकार ने कड़ी चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी तरह का अतिक्रमण करने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और सड़कें तथा सार्वजनिक स्थान अवैध कब्जे से मुक्त रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बिहार में हार की समीक्षा करने के लिए कांग्रेस आज एक बैठक करने जा रही है. इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी बैठक में शामिल होंगे. यूपी के संभल की जामा मस्जिद विवाद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है. इधर, टमाटर इन दिनों फिर लाल हो गया है. टमाटर के दाम 100 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. दिल्‍ली एनसीआर में वायु गुणवत्‍ता स्‍तर (AQI) लेवल में कुछ कमी आई है, जिससे वायु प्रदूषण कुछ कम हुआ है.

Breaking News LIVE Updates...

Nov 27, 2025 14:32 (IST)

कांग्रेस के 'एक्‍स' अकाउंट्स को लेकर बीजेपी सांसद संबित पात्रा का बड़ा खुलासा

बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और लेफ्ट के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संबित पात्रा का कहना है कि साल 2014 से लगातार कांग्रेस और राहुल गांधी की सोशल मीडिया टीम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत वर्ष का अपमानित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है, फिर चाहे उन्‍हें इसके लिए विदेशी ताकतों की ममद ही क्‍यों न लेनी पड़े, विदेशों में जाकर देश के खिलाफ बयान ही क्‍यों न देने पड़ें. संबित पात्रा ने बताया कि 'एक्‍स' में पिछले दिनों एक फीचर आया है, जिसके बाद अकाउंट होल्‍डर के देश का पता चल सकता है. यह भी पता चलता है कि अकाउंट कहां से ऑपरेट हो रहा है. ऐसे में जब कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पवन खेड़ा का अकाउंट देखा गया, तो अमेरिका बेस्‍ड पाया गया. वहीं, महाराष्‍ट्र कांग्रेस का अकाउंट आयरलैंड बेस्‍ड है. वहीं, हिमाचल कांग्रेस का अकाउंट थाईलैंड बेस्‍ड दिखा रहा है.     

Nov 27, 2025 12:51 (IST)

हमारे पास जादू की छड़ी नहीं... दिल्ली के प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर चिंता व्यक्त की है. इस मामले पर 1 दिसंबर यानी सोमवार को सुनवाई का निर्णय लिया गया है. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि हवा की गुणवत्ता की समस्या गंभीर है और इसे तुरंत हल करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत ने इस मुद्दे पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "क्या किसी भी ज्यूडिशियल फोरम के पास कौन सी जादू की छड़ी है, जिसे घुमा कर यह समस्या खत्म हो सके? मुझे पता है कि यह दिल्ली-एनसीआर के लिए खतरनाक समय है. हमें बताएं कि हम क्या आदेश दे सकते हैं ताकि लोगों को तुरंत साफ हवा मिल सके.

Nov 27, 2025 11:58 (IST)

CBI की FIR के आधार पर, ED की दिल्‍ली समेत 10 राज्‍यों में छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की सीबीआई की एफआईआर के आधार पर देशभर में बड़ी कार्रवाई चल रही है. ईडी ने 10 राज्‍यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, बिहार, यूपी और दिल्ली में छापेमारी की है. दिल्‍ली में कुल 15 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. सीबीआई की एफआईआर में आरोप है कि नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के अधिकारियों को मेडिकल कॉलेजों की जांच से जुड़ी सीक्रेट जानकारी लीक करने के बदले रिश्वत दी गई थी. 

Nov 27, 2025 11:35 (IST)

आतंकी वारदात करने की तैयारी में था... जम्‍मू में 19 साल का लड़का गिरफ्तार

जम्मू पुलिस ने एक 19 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से रियासी जिले का रहने वाला है, लेकिन इस समय बठिंडी इलाके में रह रहा था. पुलिस के मुताबिक, वह FIR नंबर 331/2025 (धारा 113(3) BNS) में मुख्य संदिग्ध के रूप में सामने आया है. यह एफआईआर थाना बागू फोर्ट में दर्ज है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़का ऑनलाइन कट्टरपंथ की ओर झुक रहा था और शायद कोई आतंकी वारदात करने की तैयारी में था. जांच में यह भी सामने आया है कि वह अपने मोबाइल फोन से पाकिस्तान और कुछ अन्य विदेशी देशों के नंबरों से संपर्क में था. पुलिस ने उसके मोबाइल और अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त कर लिए हैं. इनकी पूरी जांच की जा रही है.

Nov 27, 2025 10:59 (IST)

SIR में आधार को वैध दस्‍तावेज पर फिर उठे सवाल

एसआईआर को लेकर पश्चिम बंगाल सहित कई राज्‍यों में बवाल हो रहा है. इस बीच वोटिंग लिस्‍ट के स्‍पेशल समरी रिवीजन (SIR) पर सुनवाई के दौरान, सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने घुसपैठियों या गैर-नागरिकों द्वारा लंबे समय तक रहने के कारण आधार कार्ड बनवाने पर चिंता जताई. मुख्य न्यायाधीश कांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस बात पर ज़ोर दिया कि आधार सामाजिक कल्याण योजनाओं तक पहुंच प्रदान करता है, लेकिन इससे गैर-नागरिकों को स्वतः ही मतदान का अधिकार नहीं मिल जाना चाहिए.

Nov 27, 2025 10:55 (IST)

मैं राहुल को बुलाकर चर्चा करूंगा... खरगे

कर्नाटक में मुख्‍यमंत्री के पद को लेकर चल रहे खींचतान के बीच बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'मैं इन सभी को बुलाकर चर्चा करूंगा, जिसमें राहुल गांधी और हमारे दूसरे सदस्य भी रहेंगे. इन सभी के साथ चर्चा करने के बाद निर्णय होगा.'

Advertisement
Nov 27, 2025 09:32 (IST)

शेयर मार्केट उछाल, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा निफ्टी

भारतीय शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिला है. निफ्टी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. मार्केट में ये उछाल मोदी कैबिनेट की बुधवार की मीटिंग में लिए गए अहम फैसलों के बाद दिखाई दिया है. निफ्टी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. निफ्टी ने गुरुवार को 26,382 का रिकॉर्ड तोड़ 26,300 पर पहुंच गया.

Nov 27, 2025 09:09 (IST)

विन्ज़ो ऐप मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी कार्रवाई

ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग ऐप WinZO के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने ऐप के प्रमोटर्स पावन सिंह नंदा और सौम्या राठौर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. ED की यह कार्रवाई पिछले कुछ दिनों से जारी जांच का हिस्सा है, जिसमें एजेंसी ने विन्ज़ो ऐप पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ईडी ने कंपनी के चार ठिकानों पर छापे मारे हैं और 505 करोड़ रुपये फ्रीज़ किये हैं. पिछले हफ्ते 18 से 22 नवंबर 2025 के बीच ED की बेंगलुरु ज़ोनल ऑफिस ने दिल्ली और गुरुग्राम में चार जगहों पर छापेमारी की थी.

Advertisement
Nov 27, 2025 08:32 (IST)

खिलाडि़यों की मौत पर सरकार सख्‍त, झज्जर-रोहतक के जिला खेल अधिकारियों सस्पेंड

हरियाणा में प्रैक्टिस के दौरान 2 बास्‍केटबॉल खिलाडि़यों की मौत पर राज्‍य सरकार बेहद सख्‍त नजर आ रही है. खेल मंत्री गौरव गौतम ने मंगलवार को रोहतक में हुए दर्दनाक हादसे के बाद झज्जर और रोहतक के जिला खेल अधिकारियों सस्पेंड कर दिया है. हरियाणा के दोनों होनहार खिलाड़ियों की दर्दनाक मौत पर अपनी संवेदनाएं भी प्रकट की और बोले सरकार पूरी तरह इन परिवारों के साथ खड़ी है. 

Nov 27, 2025 07:56 (IST)

दिल्‍ली में AQI लेवल 350, लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्‍कत

दिल्‍ली में आज औसत एक्‍यूआई लेवल 349 है, जो बेहद खराब स्थिति है. दिल्‍ली एनसीआर में आज स्‍मॉग की चादर आसमान पर नजर आ रही है. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास भी काफी धुंध नजर आ रही है. सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार, क्षेत्र के आसपास AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 350 है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है.

Advertisement
Nov 27, 2025 07:08 (IST)

हांगकांग की बहुमंजिला इमारत में आग, 44 लोगों की मौत

हांगकांग की एक बहुमंजिला इमारत में गुरुवार भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में आकर 44 लोगों की मौत हो गई है और 300 से ज्‍यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. आग अभी भी धधक रही है. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन एक बार फिर बहुमंजिला इमारतों में सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.

Nov 27, 2025 07:00 (IST)

CM पद की खींचतान के बीच शिवकुमार ने पार्टी में गुटबाजी से किया इनकार

कर्नाटक में मुख्‍यमंत्री पद को लेकर चल रही उठापटक के बीच उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है और उसका ध्यान 2028 के विधानसभा तथा 2029 के लोकसभा चुनावों पर केंद्रित है. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब 20 नवंबर को कांग्रेस सरकार का आधा कार्यकाल पूरा होने के बाद दल के भीतर सत्ता को लेकर खींचतान की अटकलें तेज हो गई हैं. इस बीच वोक्कालिगा संत निर्मलानंदनाथ स्वामीजी ने बुधवार को कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विचार और समुदाय की भावना है कि कांग्रेस नेता एवं उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार को कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनना चाहिए. शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय के एक प्रमुख नेता हैं, जिसकी पुराने मैसूर क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति है.

Advertisement
Nov 27, 2025 06:54 (IST)

यूनेस्को मुख्यालय में आंबेडकर की प्रतिमा

पेरिस स्थित यूनेस्को मुख्यालय में बाबासाहेब भीम राव आंबेडकर की एक आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया गया है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के संविधान निर्माता के प्रति 'उपयुक्त श्रद्धांजलि' बताया. पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'यह अत्यंत गर्व की बात है कि आज, संविधान दिवस पर, पेरिस स्थित यूनेस्को मुख्यालय में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की एक आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया गया.' प्रधानमंत्री ने कहा कि यह डॉ. आंबेडकर और हमारे संविधान निर्माण में उनकी भूमिका के प्रति एक सार्थक श्रद्धांजलि है. पीएम मोदी ने कहा, 'उनके विचार और आदर्श असंख्य लोगों को शक्ति और आशा प्रदान करते हैं.' इस समारोह में यूनेस्को के महानिदेशक खालिद अल एनानी और 50 से अधिक देशों के राजदूत और राजनयिक मौजूद थे.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Jamaat-e-Islami पर Police और CRPF की Raid, Delhi Blast से कनेक्शन! | Pulwama