VIDEO: तेरी वर्दी उतरवा दूंगा... पार्षद ने दी धमकी और आपा खोए ASI ने खुद फाड़ डाली खाकी

पार्षद अर्जुन गुप्ता नाली और सड़क निर्माण रोकने से जुड़े एक मामले को लेकर तहसीलदार इंस्पेक्टर (TI) के ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान बहस हो गई और ASI विनोद मिश्रा ने अपनी वर्दी फाड़ दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.
सिंगरौली:

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के कोतवाली थाने के तहसीलदार इंस्पेक्टर (TI) के ऑफिस में एक पार्षद की बात पर गुस्सा होकर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) ने अपना आपा खो दिया और अपनी वर्दी फाड़ डाली. दरअसल TI ऑफिस पहुंचे पार्षद अर्जुन गुप्ता किसी बात पर गुस्सा हो गए. गुस्से में ASI विनोद मिश्रा को वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे. पार्षद अर्जुन गुप्ता की धमकी सुनकर ASI विनोद मिश्रा को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपनी वर्दी फाड़ डाली.

मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें शांत करवाने की कोशिश भी की. लेकिन विनोद मिश्रा नहीं माने और वर्दी उतारने के बाद अपनी पेंट भी खोलने लगे. इस दौरान विनोद मिश्रा काफी तेज चिल्ला भी रहे थे. ये सब देख पार्षद को भी गुस्सा आ गया. हालांकि पार्षद के साथ मौजूद एक महिला ने उन्हें पानी पिलाकर उनका गुस्सा शांत करवाया. 

नाली को लेकर हुआ था विवाद

बताया जा रहा है कि घर के सामने नाली और सड़क निर्माण रोकने को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद को हल करने के लिए पार्षद अर्जुन गुप्ता तहसीलदार इंस्पेक्टर (TI) के ऑफिस पहुंचे थे. नाली विवाद को लेकर टीआई के चैंम्बर में इन लोगों के बीच चर्चा चल रही थी. उसी दौरान पार्षद टीआई व नगर निगम के अधिकारियों के सामने ASI विनोद मिश्रा की वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे. ये बात सुन ASI ने अपना आपा खोते हुए वर्दी फाड़ दी.

ये घटना 8 महीने पुरानी बताई जा रही है. हालांकि इसका सीसीटीवी फुटेज अभी सामने आया है. वर्दी फाड़ने के आरोप में एसपी ने मामले में कार्यवाही भी कर चुकी है. फिलहाल सोशल मीडिया में वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज लीक मामले के जांच के निर्देश एसपी ने दिए हैं. रिपोर्ट- देवेंद्र पांडे

Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: Arvind Kejriwal बढ़ी मुश्किलें, LG ED को दी केस चलाने की मंजूरी | Breaking News