- राहुल फाजिलपुरिया पर हुए फायरिंग मामले की जिम्मेदारी सुनील सरधानिया ने ली है.
- सुनील सरधानिया पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह 2024 में फर्जी पासपोर्ट लेकर विदेश भाग चुका है.
- दीपक नांदल, जो राहुल का करीबी और हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का सक्रिय सदस्य है.
सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है. पुलिस की जांच के बीच राहुल फाजिलपुरिया पर हमले की जिम्मेदारी सुनील सरधानिया ने ली है. सुनील सरधानिया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर इस हमले की जिम्मेदारी ली. उसने पोस्ट में कहा कि राहुल फाजिलपुरिया ने भाई दीपक नांदल से 5 करोड़ रुपए लिए हैं जो वो नहीं दे रहा है.पैसे नहीं दिए तो हर महीने राहुल के एक-एक करीबियों को मारा जाएगा. उसने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो ऐसे हम राहुल के 10 करीबी को मारेंगे. इस पोस्ट में सुनील ने अपने अलावा दो और नाम लिखे हैं. ये दो नाम हैं दीपक नांदल और तीसरा इंद्रजीत यादव के. आज NDTV आपको इन तीनों आरोपियों की क्राइम कुंडली बताने जा रहा है...
2017 में गुरुग्राम में एक ड्रंकन ड्राइविंग केस में जब फाजिलपुरिया पर आरोप लगे थे, तो दीपक नांदल ने मीडिया में आकर उनका बचाव किया था और कहा था कि वो शराब के नशे में नहीं थे. दीपक नांदल सिर्फ म्यूज़िक तक सीमित नहीं हैं, उनकी छवि एक दबंग और विवादित शख्सियत की भी रही है.2019 में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपक कलाल को रोड पर पीटने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दीपक नांदल का नाम सामने आया. ये वीडियो खुद दीपक कलाल ने इंस्टाग्राम पर लाइव किया था. दीपक नांदल ने ये हरकत फाजिलपुरिया के अपमान के चलते की थी और ये दिखाने की कोशिश की थी कि कोई उनके भाई के खिलाफ कुछ नहीं बोल सकता. दीपक नांदल मूल रूप से हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है.
हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े हैं इंद्रजीत के तार
राहुल फाजिलपुरिया पर गोलीबारी की जिम्मेदारी लेने वाला तीसरा शख्स है शख्स है इंद्रजीत यादव. सूत्रों के अनुसार इंद्रजीत का नाम हाल ही में रोहतक में फाइनेंसर मंजीत के मर्डर में सामने आया. इंद्रजीत के बारे में जानकारी मिली है कि वो हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़ा हुआ है. अब पुलिस पता लगा रही है कि क्या इस फायरिंग और हमले के पीछे 5 करोड़ का विवाद है. या फिर इसकी वजह कुछ और है. पुलिस को उम्मीद है कि शूटरों के पकड़े जाने के बाद शायद इस वारदात का सच सामने आ पाए. सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता की जांच भी जारी है.