"हम सब पहले भारतीय हैं": फिल्म RRR पर किए ट्वीट को लेकर आंध्र के CM पर भड़के अदनान सामी

सीएम के ट्वीट का जवाब देते हुए सिंगर ने ट्वीट किया, 'तेलुगू झंडा? आपका मतलब भारतीय झंडे से है ना? हम सब पहले भारतीय हैं. इसलिए प्लीज खुद को बाकी देश से अलग रखना बंद करें.... खास तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर. हम एक देश हैं. अलगाववादी रवैया बेहद अस्वास्थ्यकर है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दनान सामी को साल 2016 में भारतीय नागरिकता दी गई थी.
मुंबई:

एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने 'नाटू-नाटू' को प्रतिष्ठित 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड' से नवाजा गया है. इसके बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy ) और सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) आमने-सामने आ गए हैं. सीएम जगन मोहन रेड्डी ने इस मौके पर फिल्म के निर्देशक राजमौली को बधाई देते हुए इसे आंध्र प्रदेश के लिए गर्व की बात बताया. इसपर अदनान सामी ने आपत्ति जाहिर की. उन्होंने सीएम रेड्डी से कहा कि हम सभी भारतीय हैं. इस तरह अलगाववाद की भावना देश के लिए अच्छी नहीं है.

आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म RRR की तारीफ करते हुए लिखा, "तेलुगू झंडा बुलंदी पर उड़ रहा है. पूरे आंध्र प्रदेश की ओर से मैं एमएम कीरावानी, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण तेजा और फिल्म की पूरी टीम को बधाई देती हूं. हमें आप पर बहुत गर्व है. #GoldenGlobes2023."

Advertisement

हालांकि, सिंगर अदनान सामी को जगन मोहन रेड्डी का ये मैसेज रास नहीं आया. उन्होंने रेड्डी को रिप्लाई में लिखा- 'हम पहले भारतीय हैं.' अदनान सामी ने इसके साथ ही रेड्डी को अलगाववादी रवैया न अपनाने की सलाह दे डाली. सीएम के ट्वीट का जवाब देते हुए सिंगर ने ट्वीट किया, 'तेलुगू झंडा? आपका मतलब भारतीय झंडे से है ना? हम सब पहले भारतीय हैं. इसलिए प्लीज खुद को बाकी देश से अलग रखना बंद करें.... खास तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर. हम एक देश हैं. अलगाववादी रवैया बेहद अस्वास्थ्यकर है. जैसा कि हमने 1947 में देखा था.... धन्यवाद... जयहिंद.

Advertisement


अदनान सामी को 2016 में मिली भारतीय नागरिकता
बता दें कि अदनान सामी को साल 2016 में भारतीय नागरिकता दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान की नागरिकता छोड़ दी थी. उन्हे साल 2020 में भारत सरकार की ओर से म्यूजिक के क्षेत्र में दिए अपने योगदान के लिए देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. इसका कई राजनीतिक पार्टियों ने विरोध किया था.  

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

"मैं दुनिया को पाकिस्तान का सच बताऊंगा", Adnan Sami ने Instagram पर साझा की अपनी पीड़ा

अदनान सामी की 6 पैक एब्स की लेटेस्ट PHOTO देख फैन्स को दिन में नजर आने लगे तारे, बोले- आपने तो अच्छे अच्छों की वाट लगा दी...

Advertisement

अदनान सामी ने किया 130 किलो वजन कम, अब दिखते हैं हैंडसम हंक, सर्जरी नहीं, ये है फिटनेस का राज

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Waqf Amendment Act | Murshidabad Violence | Bihar | Durgesh Pathak | CBI