अरविंद केजरीवाल के 'कोविड वेरिएंट' बयान पर सिंगापुर की आपत्ति, विदेश मंत्री बोले- 'दिल्ली के CM पूरे भारत की आवाज नहीं'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सिंगापुर की सरकार की ओर से भारतीय उच्चायोग को कॉल करके इसपर आपत्ति जताई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

अरविंद केजरीवाल के 'सिंगापुर कोविड वेरिएंट' पर बढ़ता जा रहा है मामला. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से किए गए सिंगापुर कोविड वेरिएंट वाले ट्वीट का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि सिंगापुर सरकार की ओर से भारतीय उच्चायोग की ओर से कॉल पर इसे लेकर सख्त आपत्ति जताई है. मंगलवार को केजरीवाल ने कोरोनावायरस के 'नए सिंगापुर वेरिएंट' को लेकर चिंता जताते हुए ट्वीट किया था और केंद्र सरकार से सिंगापुर से आने-जाने वाली फ्लाइट्स बंद करने का सुझाव दिया था.

इसे लेकर आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सिंगापुर की सरकार की ओर से भारतीय उच्चायोग को कॉल करके इसपर आपत्ति जताई गई है.

उन्होंने ट्वीट कर बताया, 'सिंगापुर की सरकार ने हमारे उच्चायोग को कॉल करके दिल्ली के मुख्यमंत्री के 'सिंगापुर वेरिएंट' वाले ट्वीट पर कड़ी आपत्ति जताई है. हमारे उच्चायुक्त ने उन्हें बताया कि दिल्ली के सीएम कोविड के वेरिएंट्स या फिर सिविल एविएशन पॉलिसी की घोषणा करने की पात्रता नहीं रखते हैं.'

Advertisement
Advertisement

इस मुद्दे पर विदेश मंत्री ने भी ट्वीट किया. उन्होने कहा कि 'भारत और सिंगापुर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मजबूत भागीदार रहे हैं. हम लॉजिस्टिक हब और ऑक्सीजन सप्लायर के तौर पर सिंगापुर की मदद की सराहना करते हैं. हमारी मदद के लिए मिलिट्री एयरक्राफ्ट की तैनाती करने का उनका कदम बताता है कि हमारे संबंध कितने उम्दा हैं.'

Advertisement

उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, 'हालांकि, कुछ लोगों के गैर-जिम्मेदाराना बयानों से लंबी चली आ रही भागीदारियों को नुकसान पहुंच सकता है. तो मैं साफ कर देता हूं कि- दिल्ली के सीएम का बयान पूरे भारत का बयान नहीं है.'

Advertisement

बता दें कि मंगलवार को केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा था कि 'सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है. भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. केंद्र सरकार से मेरी अपील- 1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों. 2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो.'

उनके इस ट्वीट के बाद भारत में सिंगापुर के उच्चायोग ने एक ट्वीट कर कहा था कि 'इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि सिंगापुर में कोविड का कोई नया स्ट्रेन है. फाइलोजेनेटिक टेस्टिंग में दिखा है कि सिंगापुर में पिछले कुछ हफ्तों में मिले संक्रमण के मामलों में पहले से मौजूद B.1.617.2 वेरिएंट ही मुख्य रुप से मिला है.'

Topics mentioned in this article