सिक्किम में 64 और पर्यटकों को किया गया रेस्क्यू, ऑपरेशन अब भी जारी; खराब मौसम से आ रही परेशानी

पर्यटकों के रेस्क्यू को लेकर डीसी ने कहा कि "हमारे पास अगले  बैच के लिए बागडोगरा में स्टैंडबाय पर 6 हेलीकॉप्टर हैं. मौसम अनुकूल रहा, तो एयरलिफ्टिंग मंगलवार से शुरू हो जाएगी."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुवाहाटी:

उत्तरी सिक्किम(North Sikkim) के लाचुंग में हुए भुस्खलन की घटना के बाद फंसे हुए 64  पर्यटकों को बचाया गया और उन्हें मंगन शहर ले जाया गया. मंगन के डीसी हेम कुमार छेत्री ने मीडिया को बताया कि लाचुंग से हवाई मार्ग से लोगों को निकालने की पहली योजना खराब मौसम की स्थिति के कारण सफल नहीं हो पाई.  हालांकि, मंगन जिले में सोमवार की सुबह पर्यटकों को बाहर निकालने का कार्य शुरू हो गया.

छेत्री ने बताया कि लाचेन और चुंगथांग में लगभग 1800 पर्यटक और ड्राइवर फंसे हुए हैं. हमने होटलों को सलाह दी है कि वे पर्यटकों को चेक आउट करने के लिए मजबूर न करें.  उन्होंने कहा कि सीमा सड़क संगठन, सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और अन्य एजेंसियां मिलकर काम कर रही है. पर्यटकों के रेस्क्यू को लेकर डीसी ने कहा कि "हमारे पास अगले  बैच के लिए बागडोगरा में स्टैंडबाय पर 6 हेलीकॉप्टर हैं. मौसम अनुकूल रहा, तो एयरलिफ्टिंग मंगलवार से शुरू हो जाएगी. 

हाल की घटनाओं के संबंध में, छेत्री ने 10 जून को भूस्खलन के कारण पाकसेप से 3 शव और अंबीथांग से 3 शव बरामद होने की भी जानकारी मीडिया को दी है. उन्होंने आश्वासन दिया, "राहत सामग्री भेजी जा रही है, और टूटी सड़कों के बावजूद सभी प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने के प्रयास जारी हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग की बहाली के संबंध में उन्होंने कहा कि निर्माण में देरी भारी बारिश के कारण पहाड़ी नदियों (झोरा) के प्रभावित होने के कारण इसमें समस्याएं आ रही है. 

अधिकारियों ने बताया कि 12 जून से लगातार हो रही बारिश ने मंगन में कहर बरपाया, जिससे कई भूस्खलन हुए और जिले के अधिकांश हिस्सों से संपर्क टूट गया. कई स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध होने के कारण लाचुंग में लगभग 1,200-1,500 पर्यटक फंस गए. उन्होंने कहा कि सांकलांग में नवनिर्मित झूला पुल के ढहने के बाद स्थिति गंभीर हो गई क्योंकि यह उत्तरी सिक्किम और जोंगु को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग था. 

ये भी पढ़ें-: 

6 की मौत... 1200 पर्यटक फंसे ... सिक्किम में बादल फटा और बाढ़ में बह गई जिंदगियां 

Featured Video Of The Day
Salaried Employees कैसे Super Salary Bank Account से पा सकते हैं बेमिसाल Offers का फायदा? समझें
Topics mentioned in this article