डरा रहा 'तीस्ता' का रौद्र रूप, सिक्किम में ये आफत की बारिश कब रुकेगी

ये वीडियो सिक्किम के मंगन जिले के चुंगथांग का बताया जा रहा है. इस वीडियो में जो नदी उफान पर दिख रही है वो तीस्ता है. ये दृश्य तीस्ता स्टेज 3 बांध के पिछले इलाके का बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारी बारिश के कारण तीस्ता उफान पर
सिक्किम:

सिक्किम इन दिनों बारिश के कहर को झेल रहा है. भारी बारिश के कारण जगह-जगह पर लैंडस्लाइड की खबर आ रही है. वहीं, कई इलाकों में तो पानी के तेज बहाव में हाइवे का एक बड़ा हिस्सा ही बह गया है. इस वजह के कई इलाकों का संपर्क भी दूसरे इलाकों से टूट गया है. लगातार हो रही मुसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर दिख रही हैं. सिक्किम में हो रही भारी बारिश के बीच एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ मजदूर उफनती तीस्ता नदी के पास से अपनी प्रोजेक्ट साइट का सामान हटाते दिख रहे हैं. 

ये वीडियो सिक्किम के मंगन जिले के चुंगथांग का बताया जा रहा है. इस वीडियो में जो नदी उफान पर दिख रही है वो तीस्ता है. ये दृश्य तीस्ता स्टेज 3 बांध के पिछले इलाके का बताया जा रहा है. नदी का जल स्तर बढ़ने पर निर्माण श्रमिक पिछले बांध के पास कार्य स्थल को साफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मंगन को चुंगथांग से जोड़ने वाले फिदांग बेली ब्रिज के एक बेस को तीस्ता नदी के बहाव के कारण आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है.

Advertisement

सिक्किम की तरह ही असम में भी हालात खराब हैं. बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ के कारण आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. राज्य में 78 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के आंकड़ों के अनुसार, राज्य के पश्चिमी भाग में तीन जिलों में ‘रेड अलर्ट' है और आठ अन्य जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: 2500 रुपये महीना, और... रक्षाबंधन पर 'तेजस्वी भैया' का बहनों से वादा | Bihar News
Topics mentioned in this article