सिक्किम : अमित शाह को काला झंडा दिखाने की फिराक में थे 9 लोग, पुलिस ने हिरासत में लिया 

पुलिस सूत्रों ने कहा कि वे सिक्किम के लिए इनर लाइन परमिट व्यवस्था की मांग करना चाहते थे; जो गैर-निवासियों के प्रवेश के लिए पूर्वोत्तर के कई राज्यों में आवश्यक एक विशेष प्रवेश दस्तावेज है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रास्ते में पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया और हिरासत में लिया गया.
गंगटोक:

सिक्किम की राजधानी गंगटोक में अमित शाह को काले झंडे दिखाने का प्रयास कर रहे 9 लोगों को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया. आज शाह यहां की यात्रा पर थे. हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान सिक्किम सुरक्षा समिति के सदस्यों के रूप में की गई थी. संज्ञेय अपराधों के कमीशन को रोकने के लिए लोगों को सीआरपीसी - गिरफ्तारी के तहत 151 सीआरपीसी के तहत हिरासत में लिया गया है.

सिक्किम में इनर लाइन परमिट की मांग को लेकर उक्त सदस्य पिछले दो सप्ताह से भूख हड़ताल पर थे और गंगटोक के जिला प्रशासनिक केंद्र में डेरा डाले हुए थे. 

मिली जानकारी अनुसार आज सुबह, सिक्किम सुरक्षा समिति के अध्यक्ष मदन तमांग के नेतृत्व में सदस्य लगभग 3 किलोमीटर दूर मनन केंद्र में सहकारी डेयरी कॉन्क्लेव तक पहुंचने के प्रयास में एक वाहन में सवार हुए, जहां गृह मंत्री अमित शाह का आज दौरा होना था. इसी दौरान यूटी ब्लैक लैग के साथ रास्ते में पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया और हिरासत में लिया गया.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि वे सिक्किम के लिए इनर लाइन परमिट व्यवस्था की मांग करना चाहते थे; जो गैर-निवासियों के प्रवेश के लिए पूर्वोत्तर के कई राज्यों में आवश्यक एक विशेष प्रवेश दस्तावेज है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- ज्ञानवापी मामला : कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर टला फैसला, 11 अक्टूबर को फिर होगी सुनवाई

-- भैंसों के झुंड से टकरा गई थी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, मालिकों के खिलाफ रेलवे ने दर्ज की FIR

Advertisement

""वायरल वीडियो : जब घर में घुसकर घूमता रहा तेंदुआ...

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: अचानक क्या हुआ जो Chirag Paswan को Nitish Kumar पसंद आने लगे? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article